जिला पुलिस ने मोटरसाईकिलो से लोड ट्रक छीनने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने मोटरसाईकिलों से लोड ट्रक छीनने के आरोपी राजेश कुमार पुत्र भजन सिंह वासी छातर जिला जींद व राजकुमार उर्फ़ काला पुत्र धीर सिंह वासी शादीपुर जिला जींद हाल वासी मॉडल टाउन कैथल को गिरफ्तार करके छीना गया ट्रक बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि धर्मबीर सिंह पुत्र सुमेर सिंह वासी चैतावास कलां जिला चरखी दादरी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह आर साई लॉजिस्टिक इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड में बतौर मैनेजर कार्यरत है। उसकी कम्पनी की गाङी रजिस्ट्रेशन नम्बर एनएल-01-क्यू-3670 है। जिस पर भोजराज पुत्र लखन सिंह वासी वारदान सहाय नगला पाथम कुर्रा चित्रपुर जिला आगरा उत्तर प्रदेश ड्राईवर लगा हुआ है। दिनांक 16 दिसम्बर 2023 को हीरो प्लांट हरिद्वार से ऐलानाबाद सिरसा के लिए पचास मोटरसाईकिल लोड करके चला था। दिनांक 16 दिसम्बर 2023 को समय सुबह करीब 8 बजे उसके ड्राईवर भोजराज का फोन आया कि वह दिनांक 15 दिसम्बर 2023 को शाम के समय करीब 7 बजे कुरुक्षेत्र में थीम पार्क के गाङी के टायरों की हवा चैक करने के लिए रुका था। जब वह गाङी के टायरों की हवा चैक कर रहा था तो दो व्यक्ति उसके ट्रक के पास आए। उनमें से एक व्यक्ति ने उसको साईड में धक्का दे दिया और वह व्यक्ति ट्रक में चढ गया। फिर दोनों उससे ट्रक छीनकर मौका से भाग गए। उसने थीम पार्क पहुंचकर ड्राईवर से सारी घटना की जानकारी ली। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट थानेसर में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार को सौंपी गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 द्वारा की गई।
दिनांक 18 दिसम्बर 2023 को प्रभारी अपराध अन्वेषण शाखा-1 निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार की टीम ने मोटरसाईकिलों से लोड ट्रक छीनने के आरोपी राजेश कुमार पुत्र भजन सिंह वासी छातर जिला जींद व राजकुमार उर्फ़ काला पुत्र धीर सिंह वासी शादीपुर जिला जींद हाल वासी मॉडल टाउन कैथल को गिरफ्तार कर लिया व छीना गया मोटरसाईकिलों से भरा ट्रक बरामद किया। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से आरोपी को कारागार भेज दिया ।