हमें विदेशी प्रथा को छोडक़र स्वदेशी प्रथा अपनानी चाहिए: संदीप गर्ग
कुरूक्षेत्र, 19 दिसम्बर: कुरूक्षेत्र के ब्रह्म सरोवर पर चल रही अन्र्तराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में लगे स्वदेशी मेले का मंगलवार को समाजसेवी एवं नेता संदीप गर्ग ने मुख्यातिथि के रूप में शुभारंभ किया।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि सात दिसंबर से कुरुक्षेत्र में चल रही अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में लाखों लोग जयंती का आनंद ले रहे हैं और अनेक प्रकार के कार्यक्रम गीता जयंती में चल रहे हैं। उसी कड़ी में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के दौरान स्वदेशी मेले का शुभारंभ करने का अवसर प्रदान हुआ। उन्होंने कहा कि हम सभी को विदेशी वस्तुओं को छोडक़र स्वदेशी वस्तुएं जो कि हमारे देश में ही बनी हो उनका इस्तेमाल अधिक से अधिक करना चाहिए ताकि हमारे देश का पैसा हमारे देश में ही रहे और वह हमारे देश की उन्नति के लिए काम में आ सकें। उन्होंने कहा कि आज के युवा विदेश की ओर अपना रुख कर रहे हैं जब कि हमारा अपना भारत देश एक सोने की चिडिय़ा से काम नहीं है। क्योंकि जितना कारोबार वह पैसा हमारे देश में है उतना कहीं पर नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें विदेशी प्रथा को छोडक़र स्वदेशी प्रथा अपनानी चाहिए। वहीं मेले में पहुंचने पर समाजसेवी संदीप गर्ग का स्वागत किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अश्वनी जैन, हरकेश कुमार, रमेश ढांडा, कपिल कुमार, मनदीप, प्रवीण वधवा, मित्रसेन, अजय जांगड़ा, सुरेन्द्र कुमार, योगेश कुमार आदि मौजूद थे।