पिहोवा 18 दिसम्बर – उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम ने कहा कि जो भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड अपडेट करना चाहता है, वह व्यक्ति निर्धारित दस्तावेज प्रस्तुत कर अपना आधार अपडेट करवा सकता है। आधार कार्ड अपडेट करने के लिए किसी भी कार्यदिवस में व्यक्ति अपना आधार कार्ड अपडेट करवा सकता है।
एसडीएम सोनू राम ने कहा कि आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों के लिए आईडी कार्ड निर्धारित किए गए हैं। ऐसे कार्ड जिनमें जन्म तिथि, नाम, पता तथा सम्बंध व नागरिकता का प्रमाण हो, वे अपने आधार को अपडेट करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, डराईविंग लाईसेंस, केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी सर्विस आईडी कार्ड, पैंशन कार्ड, फ्रीडम फाईटर आईडी कार्ड, किसान फोटो पासबुक, सीजीएचएस, ईसीएचएस, ईएसआईसी, राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी मेडीकल क्लेम कार्ड, राष्ट्ीय बीमा योजना कार्ड, दिव्यांग सर्टिफिकेट है, वे अपना आधार कार्ड नजदीकी सुविधा केंद्र में जाकर अपडेट करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त फोटोग्राफ आईडी कार्ड, डेामीसाईल सर्टिफिकेट, रिहायशी प्रमाण पत्र, मनरेगा कार्ड, लेबर कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र, एसटी, एससी, ओबीसी प्रमाण पत्र, स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट, स्कूल ट्रांसर्फर सर्टिफिकेट, बैंक पासबुक, पोस्ट आफिस पासबुक, ट्रंसजेंडर आईडी कार्ड, बिजली बिल, पानी का बिल, टैलीफोन बिल, प्रोपट्री टैक्स रसीद, गैस कनैक्शन बिल, मेडीकल इंश्योरेंस पोलिसी, जन्म प्रमाण पत्र, पीआईडी आदि दस्तावेजों से अपना आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि 0-18 वर्ष तक की आयु के बच्चों का आधार अपडेट करवाने के लिए उनका जन्म प्रमाण होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि आधार अपडेट करवाने के लिए मूल दस्तावेजों को साथ लेकर जाना होगा ताकि वैरिफिकेशन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए।