मोदी गारंटी की गाडी से जनता में उत्साह।
लाडवा, 18 दिसम्बर (विजय कौशिक ): भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व सुशासन विभाग के प्रदेश सदस्य डॉ. गणेश दत्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे देश में शुरू की गई भारत विकास संकल्प यात्रा एवं जन संवाद से प्रदेश के गांवों में पात्र लाभार्थियों को लाभ मिल रहा हैं। उनकी समस्याओं का या तो मौका पर ही समाधान होता हैं नहीं तो भविष्य में जल्दी समाधान होने का मार्ग प्रशस्त होता हैं। इलाके के गांव बुढा में लोगों से रूबरू डॉ. गणेश दत्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का लक्ष्य समाज के गरीब, जरूरतमंद लोगों के आर्थिक, सामाजिक उत्थान करने के लिए अनेक प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। पिछले नौ साल में बुढापा पैंशन, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला गैस योजना, किसानों को ऋण की सुविधा के साथ बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए कार्य किया गया हैं। प्रदेश में सभी जनहितैषी नीतियों का लाभ घर बैठे ही लोगों को मिलता हैं। 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर पात्र लोगों की सभी प्रकार की पैंशन बनकर घर सूचना मिलती है। इसके बाद भी अनेक ऐसे लोग वंचित रह रहे थे जो कि किसी कारणवश सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत विकास संकल्प यात्रा शुरू की ताकि उन सभी लोगों को सरकार आपके द्वार के अन्तर्गत घर जाकर लाभ दिलाया जा सके। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होनें कहा कि मोदी की गारंटी समाज के हर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए है। डॉ. गणेश दत्त ने कहा कि पूरे देश में भाजपा की लहर है। इस अवसर पर अनेक बच्चों को सम्मानित किया गया व पात्रों को लाभपत्र दिये गये। आगामी लोकसभा विधानसभा चुनावों में कमल खिलेगा और प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार देश की बागडोर सम्भालेंगें। इस अवसर पर ग्राम सरपंच संजीव कुमार, मंडल अध्यक्ष ओमबीर लालर सहित अनेक गांववासी एवं पात्र लाभार्थी व विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।