– निसा ने आयोजित कराई नॉट -2023 परीक्षा
– नॉट -2023 परीक्षा के टॉपर को कैंब्रिज एजुकेशनल टूर पर ले जाएगी निसा
अंबाला। नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) द्वारा आयोजित नेशनल एनालिटिकल एप्टीट्यूड टेस्ट-2023 (नॉट -2023) में सोमवार को दर्जनों स्कूलों के हजारों बच्चों ने एग्जाम दिया। निसा ने इस एग्जाम के लिए अंबाला में अलग अलग स्कूलों में कई सेंटर बनाए थे। नॉट -2023 एग्जाम के नेशनल टॉपर को निसा कैंब्रिज, यूके एजुकेशनल टूर ले कर जाएगी।
निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि देश के प्राइवेट स्कूलों की शिक्षा अंतरराष्ट्रीय स्तर की हो। देश के बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा में उच्च मुकाम हासिल करें ताकि हमारा देश शिक्षा के क्षेत्र में विश्व गुरु बन सके। इसी सोच के तहत निसा नॉट एग्जाम करा रही है। निसा इस परीक्षा को बीते छह सालों से पूरे देश में करा रही है। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से हजारों विद्यार्थी भागीदारी करते हैं। इस वर्ष एग्जाम का दौर बेहद सफल रहा है। डॉ. शर्मा ने बताया कि सोमवार (18 दिसंबर) को नॉट एक्जॉम 2023 पूरे देश में हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूलों ने उत्साह से भागीदारी की और हजारों की संख्या में बच्चों ने एक्जॉम दिया।
इन सेंटरों में हुआ एक्जॉम
अंबाला के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या निकेतन, सुखपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तेजस पब्लिक स्कूल, शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में परीक्षा दी।