पिहोवा 17 दिसंबर विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत गांव चनालहेड़ी में आयोजित जनसंवाद कार्यकम का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन गुरनाम सिंह मलिक ने किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से देश-प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का दौर शुरू हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं तो वे अब इस यात्रा के दौरान अपने गांव में ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
गुरनाम सिंह मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दूरदर्शी विजन के साथ देश-प्रदेश उन्नति के पथ पर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से पहुंच रहा है। इसमें परिवार पहचान पत्र सबसे सशक्त माध्यम साबित हुआ है। इससे न केवल अंत्योदय परिवारों को चिन्हित कर उन्हें विकास योजनाओं से जोड़ा गया है बल्कि उन्हें इन योजनाओं का लाभ भी समयबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाना भी सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक देश को ‘आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट़ बनाने के सपने को हकीकत में बदलेगी। विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर आमजन को योजनाओं का लाभ मौके पर दिया जा रहा है। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने विकास गीतों की प्रस्तुति देकर ग्रामीणों को जागरूक किया।
उन्होंने ग्रामीणों से जनसंवाद करते हुए उनकी परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही शिकायतों व समस्याओं का त्वरित समाधान कराने के निर्देश दिए। हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की शिकायतें, मांगें व सुझाव लेने के लिए सीधे लोगों के बीच जाने की पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई है। जनसंवाद कार्यक्रम जन-जन की आवाज बन चुका है। सरकार की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम धरातल पर सरकारी की योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगों से सीधे फीडबैक लेने के लिए शुरू किया गया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने उपस्थित लाभार्थियों को हमारा संकल्प-विकसित भारत की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर गांव के सरपंच प्रिंस कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।