पिहोवा 17 दिसंबर विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर बोलते हुए भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य राजकुमार सैनी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदेश्य है पक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। इस उदेश्य को पूरा करने के लिए उनके कल्याण के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान की शुरूआत कर बेटियों को समाज में समानता का अधिकार दिया। आज बेटियां हर क्षेत्र में नया आयाम स्थापित कर रही है खेलों में मैडल लाकर, दुनिया में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। सेना में अपनी भागेदारी सुनिश्चित कर देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दे रही है।
उन्होंने गावंवासियों से कहा कि सरकार आपके द्वार आई है, यंहा पर आकर अपनी समस्याओं का तुरंत समाधान करवाएं। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गांव वासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया।
एलईडी वैन जिला के सभी गांवों में केंद्र और राज्य सरकार के अब तक के कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचा रही है। यह वैन प्रत्येक दिन निर्धारित गांवों को कवर कर रही है। कार्यक्रम में मौके पर बीपीएल कार्ड, किसान निधि कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बुढापा व विकलांग पैंशन आदि के आदेदनों को स्वीकृत किया गया। इस मौके पर रामगढ़ रोड के जेपी मेहला सरपंच ऐसोसिएशन प्रधान, बलविंद्र सुरमी, स्योंसर सरपंच संदीप सिंह मोर, थाना सरपंच संदीप सिंह, ककराला सरपंच रमेश, भजन सिंह पूर्व सरपंच, कृष्ण मोर पूर्व सरपंच, मुलतान नम्बरदार, कृष्ण मोर पूर्व सरपंच, जगतार सिंह समाजसेवी, बलराज मोर समाजसेवी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *