विकसित भारत सकंल्प यात्रा के माध्यम से हर आदमी को योजनाओं बारे जागरूक करके योग्य पात्रों को इन योजनाओं का लाभ दिलवाना है : मंत्री अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव गरनाला में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित किया

अम्बाला, 16 दिसम्बर
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि मोदी की गांरटी वाली गाड़ी की गांरटी है कि केंद्र  व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत लोगों को मिले। विकसित भारत सकंल्प यात्रा के माध्यम से हर आदमी को योजनाओं बारे जागरूक करके योग्य पात्रों को इन योजनाओं का लाभ दिलवाना है। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिया है, उस बारे किसी ने नहीं सोचा, यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन है कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है।
गृहमंत्री शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव गरनाला व धनकौर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोगो को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने राजकीय विद्यालय में स्थापित शहीद गरूड़ कमांडो गुरसेवक की प्रतिमा पर माल्य अपर्ण कर उन्हें नमन किया।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज मोदी की गांरटी वाली गाड़ी प्रदेश के हर गांव व वार्ड में जा रही है। हरियाणा के 6200 गांवों के साथ-साथ शहरों के सभी वार्डों को यह कवर करेगी। इस गाडी के आने का मकसद यही है कि प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा जो योजनाएं लोगों के कल्याणार्थ शुरू की गई हैं, उनमें से एक भी लाभार्थी इन योजनाओं का लाभ हासिल करने में पीछे न रहे। सरकार आपके द्वार यानि गांव में आकर सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के बारे में जानकारी दे रही है। योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े इसके लिए सभी अधिकारी मौके पर ही उपस्थित होकर जो भी योजनाओं से सम्बन्धित पात्र व्यक्ति हैं उनका मार्गदर्शन करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ दिलवाने का काम कर रहे हैं। इससे पहले भी वह तीन गांवों में जा चुके है जहां लोगों के जो-जो काम थे, जैसे बुढापा पैंशन, विधवा पैंशन, उज्जवला योजना या अन्य जो भी कार्य थे, उनका मौके पर ही निपटान किया जा रहा है। मोदी की गारंटी वाली गाडी की गारंटी है कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत लोगों को मिले।
नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री है जिन्होने भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है :- मंत्री अनिल विज
गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि मोदी जी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री है जिन्होने भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया हुआ है। उन्होने कहा कि इस भूमंडल पर तीन तरह के राष्ट्र हैं, जिनमें एक अविकसित राष्ट्र है, जिसमें किसी प्रकार का कोई काम नही हुआ है, दूसरा विकासशील देख जैसे हमारा भारत देश है, जो निरंतर विकास कर रहा है और तीसरा विकसित देश हैं, जिनमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं, ऐसे 37 देश हैं। हमें उन 37 देशों की श्रेणी में शामिल होने के लिये संकल्प लेकर अपने राष्ट्र को भी विकसित राष्ट्र बनाना है। कोई भी कार्य लोगों के सहयोग के बिना पूरा नही होता, इसलिये हम सबको मिलकर अपने भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करना है।
गृह मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर यह भी कहा कि वर्ष 2047 को सामने रखकर योजनाएं बनाई जा रही हैं कि हिन्दुस्तान कैसा हो, लोगों की सभी आवश्यकताएं पूरी हों। उन्होने कहा कि इस संकल्प के तहत हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। सरकार और लोगों ने मिलकर पहले प्रदेश को ओडीएफ बनाने का काम किया है और अब हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को मिलकर पूरा करना है।
गृह मंत्री ने स्टालों का अवलोकन किया
इस मौके पर गृहमंत्री ने यहां पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गये स्टालों का बारीकी से अवलोकन किया और सम्बन्धित अधिकारियो से उनके विभाग से सम्बन्धित जो जानकारी दी जा रही थी, उस बारे जानकारी ली, उन्होंने कहा कि योजना से सम्बन्धित पात्र व्यक्ति है उसे योजना का लाभ दिलवाने में उसकी सहायता करें। इस मौके पर गृहमंत्री ने विभिन्न गतिविधियों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले मेधावी विद्यार्थियों, भूतपूर्व सैनिक या अन्य क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया।
लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए
गृहमंत्री ने इस मौके पर 37 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, 2 लाभार्थियों को पैंशन संबधी प्रमाण पत्र भी वितरित किए। गृहमंत्री ने इस मौके पर यह भी बताया कि गांव गरनाला में 7 करोड़ 85 लाख रूपये की लागत से विकास कार्यों को करवाने का काम किया गया है जिनमें 1 करोड़ 68 लाख 62 हजार रूपये की लागत से गांव की सडकें, 52 लाख रूपये की लागत से टयूबल लगवाना व पाईप लाईन व अन्य कार्य, 3 करोड 5 लाख 18 हजार रूपये की लागत से गांव की गलियां, 10 लाख रूपये की लागत से यहां पर स्थापित स्वास्थ्य विभाग के सब सैंटर का नवीनीकरण व एक करोड़ 70 लाख रूपये की लागत से मार्किटींग बोर्ड द्वारा गांव गरनाला से टुंडली तक लिंक रोड़ की रिपेयर व अन्य निर्माण कार्य हैं। उन्होने कहा कि पूरे हरियाणा में समान रूपये से विकास कार्य हो रहे हैं।  गृहमंत्री ने इस मौके पर हमारा संकल्प विकसित भारत की उपस्थित सभी को शपथ दिलवाते हुए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए आहवान भी किया।
बॉक्स:- गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गांव धनकौर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वीसी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश उपस्थित ग्रामीणों के साथ देखा व सुना। इस मौके पर गृहमंत्री ने एक विदुर पैंशन से सम्बन्धित एक लाभार्थी धीरज कुमार व अविवाहित पैंशन से सम्बन्धित अजमेर व अर्जुन सिंह को तथा 20 आयुष्मान लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। उन्होने इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजाद भारत के इतिहास में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऐसी पहली यात्रा निकाली जा रही है जोकि गांव-गांव व शहर में जाकर लोगों को सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं बारे जानकारी दे रही है। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो संदेश दिया है उसे सभी ने देखा व सुना है। यात्रा को निकाले जाने का मकसद क्या है उसे बारे जानकारी दी है। उन्होने उपस्थित सभी को आगे आकर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रेरित किया।
बॉक्स:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीसी के माध्यम से अपना शुभ संदेश दिया। भाजपा सरकार ऐसी सरकार है जिसने कोरोना काल में छोटे उद्योगों को लाखों रूपये की मदद करने का काम किया। कोरोना काल में वैक्सीन बनाई जिससे करोडों लोगों के जीवन को बचाने का काम किया गया। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत सवा लाख लोगों ने आवेदन किया। जिसमें से 75 प्रतिशत लाभार्थी थे जिनमें दलित, पिछडे व आदवासी व अन्य शामिल रहे और इस योजना के तहत 45 प्रतिशत महिलाओं को यह लाभ देने का काम किया गया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डा0 आर.एस. पूनिया, एसडीएम अम्बाला छावनी लक्षित सरीन, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, बीडीपीओ किन्नी गुप्ता, सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह, डीएसपी राम कुमार, ग्रामीण मंडल प्रधान किरण पाल चौहान, राम बाबू यादव, सरपंच गरनाला गुरदेव सिंह, सरपंच धनकौर मीना, गुरविन्द्र पंजोखरा, रोशन गरनाला, चरणजीत खतौली, उद्यम सिंह जनेतपुर, बहादुर सिंह, डा0 ऋषि पाल टुंडली, रवि चौधरी के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ-साथ गांव के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *