पिहोवा 15 दिसंबर नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि ने कहा कि विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा प्रदेश भर में जगह-जगह जाकर लोगों को यह सार्थक संदेश दे रही है कि आत्मनिर्भर व विकसित भारत का संकल्प केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का या किसी सरकार का नहीं है। यह सबको साथ लेकर भारत को आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प है। प्रदेशवासी जिस तरीके से इस यात्रा को जन आंदोलन का रूप देकर आगे बढ़ा रहे हैं, वह प्रेरित करने वाला है।
नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि शुक्रवार को गांव मांगना में विकसित भारत संकल्प यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान आशीष चक्रपाणि ने लोगों को विकसित भारत संकल्प की शपथ भी दिलवाई। नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में प्रदेश लगातार विकास की ओर अग्रसर है। प्रदेश सरकार द्वारा जो विकास कार्य करवाए जा रहे हंै, उन्हें दर्शाने के लिए किसी प्रमाण की जरुरत नहीं है। जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश दिन प्रतिदिन विश्व में अपनी सफलताओं के झंडे झुला रहा है, उसी प्रकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्ग दर्शन में हरियाणा प्रदेश हर क्षेत्र में सफलता की चरम सीमाएं छू रहा है। देश व प्रदेश के लगभग सभी गांवों को हाईवे के साथ जोड़ा गया है। इसके अतिरिक्त खेल, रेलवे, यातायात के साधनों सहित प्रत्येक व्यक्ति के लिए हर प्रकार की सुविधा प्रदेश सरकार द्वारा मुहैया करवाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आज मुहीम के तौर पर पूरे भारत में प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र में पंहुचकर लोगों की समस्याओं का निवारण कर रही है। उन्होंने गांव मांगना के ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का एकमात्र लक्ष्य प्रत्येक नागरिक तक सरकारी योजनाओं का लाभ पंहुचाना है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे पात्र व्यक्ति जो किसी कारणवश इन योजनाओं का लाभ लेने में असमर्थ रहते हैं, उन्हें उनके घर द्वार पर इन योजनाओं का लाभ पंहुचाया जा रहा है। इस मौके पर गांव मांगना के चार लोगों की बुढ़ापा पैंशन लगाई गई तथा उज्जवल योजना के चार आवेदन लिए गए। इसके अतिरिक्त उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से दो लोगों के बिजली के बिल माफ किए गए। नगरपालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि ने गांव मांगना के सरकारी स्कूल के उत्कृष्टï प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में नगरपालिका उप-प्रधान सुरेंद्र ढींगरा, साधु सिंह सैनी मंडल अध्यक्ष, ब्लाक समिति के पूर्व अध्यक्ष धर्मपाल, गांव मांगना की सरपंच मनवीर कौर, अमरजीत सिंह, प्रगट सिंह, निर्मल सिंह, पंच कुलविंद्र, पंच जोहन, पंच राजकुमार सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *