पिहोवा 15 दिसंबर जिला परिषद अध्यक्ष कंवलजीत कौर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत सरकार की जनकल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है ताकि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंच सके।
जिला परिषद अध्यक्ष कंवलजीत कौर शुक्रवार को गांव संधौला में विकसित भारत संकल्प यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीणों को सम्बोधित कर रही थी। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष कंवलजीत कौर ने लोगों को विकसित भारत संकल्प की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने गांव के सरपंच को विकसित भारत संकल्प यात्रा में गांव पंचायत की तरफ से किए गए इंतजामों के लिए धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि अब तक बहुत से लाभार्थी विकसित भारत संकल्प यात्रा का फायदा उठा चुके हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदेश के हर गांव में जा रही है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में जागरूकता पैदा करना और उनकी शत-प्रतिशत परिपूर्णता सुनिश्चित करना है। यह यात्रा देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस यात्रा के दौरान प्रदेशभर में अनेक वाहन चल रहे हैं, जो एक दिन सम्बधित क्षेत्र में 3-4 गांवों को कवर कर रहे है। यह यात्रा 25 जनवरी 2024 तक प्रदेश के हर गांव व हर शहर से होकर गुजरेगी। इस यात्रा के दौरान गरीब वर्गों के लोगों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीम की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी ताकि उनके स्कीमों के प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इनका लाभ उठा सकें। इस यात्रा के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों का फीडबैक भी लिया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ ली कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। कार्यकम में मुख्य अतिथि ने गांव संधौला के सरकारी स्कूल के उत्कृष्टï प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राकेश पुरोहित, गांव संधौला के सरपंच रमेश तथा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।