गांव दबखेड़ा में ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यो को लेकर समाजसेवी संदीप गर्ग का स्वागत किया
लाडवा, 14 दिसम्बर: गुरूवार को समाजसेवी संदीप गर्ग का गांव दबखेड़ा में ग्रामीणों ने स्वागत किया व उनके द्वारा करवाएजा रहे हैं सामाजिक कार्यों की जमकर प्रशंसा की।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा हल्का उनका अपना हल्का है और लाडवा हल्के की जनता की समस्याएं उनकी अपनी समस्याएं हैं। वह दिन-रात लाडला हल्के की लोगों की सेवा करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि 18 दिसम्बर को लाडवा, बाबैन, यारी, मथाना व शाहबाद की तर्ज पर रादौर में रादौर रसोई खोली जाएगी। जिसमें मात्र पांच रूपए में भरपेट भोजन दिया जाएगा। वहीं ग्रामीण कुलबीर सिंह, अमरजीत सिंह व जरनैल सिंंह ने समाजसेवी संदीप गर्ग की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने आज तक लाडवा हल्के में ही नहीं बल्कि पूरे कुरूक्षेत्र जिले में ऐसा कोई भी नेता व समाजसेवी नहीं देखा है। जो हल्के की जनता की इतनी सेवा करता हो। उन्होंने कहा कि हम सभी को गर्व है कि लाडवा हल्के को ऐसा नेता मिला है, सभी को इनका साथ देकर इन्हें कामयाब बनाना चाहिए। वहीं इससे पूर्व संदीप गर्ग का गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा पटका पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर गुरमीत सिंह, जयसिंह, भुपिन्द्र सिंह, गुरनाम सिंह, सुरजीत सिंह, अनुज गर्ग, घनश्याम काम्बोज आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *