खुश रहने वाला व्यक्ति जीवन में चुनौतियों का सामना सरलता से कर सकता है : डॉ. सतिंदर सिंह रेखी
कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में रेखी फाउंडेशन के अध्यक्ष का विशेष व्याख्यान आयोजित
कुरुक्षेत्र, 13 दिसम्बर।
 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय की कमेटी रूम में आयोजित कार्यक्रम में रेखी फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. सतिंदर सिंह रेखी ने ‘हूज रनिंग यूअर लाइफ – यू और यूअर मंकी ब्रेन’ विषय पर एक व्याख्यान देते हुए कहा कि ज्यादातर निर्णय लेने में व्यक्ति का मंकी ब्रेन काम करता है जिसके कारण कई बार भावनात्मक रूप से हमारे द्वारा लिए गए निर्णय सही और गलत साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस भावनात्मक निर्णय लेने की प्रवृत्ति को प्रशिक्षण द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि यदि आप सामाजिक हैं और खुश है तभी आप जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। आज के डिजीटल एवं तकनीकी परिवेश में व्यक्ति उतने सामाजिक नहीं हैं जितने फेसबुक या लिंक्डइन पर है यही कारण है कि मनुष्य आमने-सामने सम्पर्क नहीं करते जिससे खुशी कम हो जाती है। इसलिए छात्रों को खुशी का विज्ञान पढ़ाना महत्वपूर्ण है ताकि वे जीवन में अधिक सफल हो सके क्योंकि खुश रहने वाले लोग ही जीवन में सरलता से चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होते हैं। आज के इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में स्वयं खुश रहना और दूसरों को खुशी देना एक मुश्किल कार्य हो गया है। इसलिए खुशी के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है।
गौरतलब है कि रेखी फाउंडेशन फॉर हैप्पीनेस 2016 में डॉ. सतिंदर सिंह रेखी और उनकी पत्नी हरप्रीत रेखी द्वारा अमेरिका में शुरू किया गया। इस फाउंडेशन का लक्ष्य विभिन्न विश्वविद्यालयों में खुशी केंद्रों की स्थापना के माध्यम से “खुशी विज्ञान और सकारात्मक मनोविज्ञान“ के अभ्यास और ज्ञान का विस्तार करना है। केयू के मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. रोहतास सिंह ने बताया कि केयू व रेखी फाउंडेशन के बीच हुए एमओयू के तहत विभाग में माइंड लैब की भी स्थापना की जाएगी जो कि विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों में खुशी के प्रति समझ एवं जागरूकता लाने का कार्य करेगी।
इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. शुचिस्मिता, डीन ऑफ कॉलेज प्रो. अनिल वोहरा, प्रो. सुनील ढींगरा, प्रो. एसके चहल, प्रो. रामविरंजन, प्रो. अरविन्द्र मलिक, प्रो. अनिल मित्तल, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. ब्रजेश साहनी, प्रो. नीलम ढांडा, प्रो. पुष्पा रानी, प्रो. निर्मला चौधरी, प्रो. मनोज जोशी, प्रो. अनामिका गिरधर, प्रो. वनिता ढींगरा, प्रो. आरके मोदगिल, प्रो. बिन्दु शर्मा, प्रो. कृष्णा देवी, प्रो. रश्मि वर्मा, प्रो. फकीर चंद, प्रो. रोहतास सिंह, प्रो. जितेन्द्र शर्मा, प्रो. अशोक चौहान, प्रो. नरेन्द्र, प्रो. महाबीर नरवाल, प्रो. अनीता दुआ, डॉ. विरेन्द्र, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. नरेश सागवाल, कुलपति के ओएसडी पवन रोहिला व सहायक कुलसचिव डॉ. जितेन्द्र जांगड़ा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *