सैनी स्कूल बाबैन के खेल मैदान गांव घिसरपड़ी में आयोजित किया गया वार्षिक खेल उत्सव
बाबैन,राकेश शर्मा
सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबैन में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में नीबू दौड़, 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, तीन लेग रेस, मटकी रेस, कबड्डी, खो-खो, रस्सा कस्सी, रिंग रेस, शू रेस, बोरी रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बाबैन के सरपंच संजीव सिंगला गोल्डी ने किया। इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य रीटा ढीढसा व चेयरमैन रणबीर ढीढसा ने की। इस मौके पर प्रतियोगिता में प्रथम, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। सरपंच संजीव सिंगला ने बच्चों को पारंपरिक खेलों पर प्रकाश डालते हुए कहा की जिन खेलों को हम लगभग भूल गए हैं वह कभी हमारे जीवन का अहम हिस्सा थे। लेकिन आज उनको दोबारा से फिर प्रचलन में लाया जा रहा है। इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि जहां खेल हमारे शरीर को स्वस्थ वह मजबूत बनाते हैं उसके साथ आत्मविश्वास में वृद्धि करने में भी सहायक है विद्यालय की सभी स्टाफ के द्वारा भी इन खेलों को खेला गया और इन खेलों को खेलते हुए उन्होंने भरपूर आनंद लिया । स्कूल की प्रधानाचार्य रीटा ढीढसा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पढ़ाई के साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है और उनका मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल में होने वाली हर प्रकार की प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को स्कूल की प्रधानाचार्य रीढा ढीढसा व स्कूल के चेयरमैन रणबीर ढीढसा के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन रणबीर ढीढसा, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अशोक हमीदपुर, तरसेम सघौर, लाभ सिंह घिसरपड़ी, विपिन सांगवान व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।