भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा आज 2 दिसंबर को नशामुक्त जनजागरण सद्भावना यात्रा का आयोजन किया जाएगा। शहर में 8 किलोमीटर तक पैदल यात्रा निकाल संगठन के सदस्य लोगों को नशे से दूर रहने का आह्वान करेंगे। सैनी समाज भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए संगठन के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र मेहता ने बताया कि संगठन 1995 से गांव-गांव जाकर नशे से जुड़े लोगों का नशा छुड़वाने का कार्य कर रहा है। संगठन के सदस्य हरियाणा सहित 20 प्रदेशों में नशे के खिलाफ कार्य कर रहे है और अब तक 25 लाख लोगों को नशे से मुक्ति दिला चुके है। संगठन का उद्देश्य नशे में संलिप्त लोगों का नशा छुड़वाकर उनका जीवन स्तर ऊंचा करना व उनमें मानवीय मूल्यों की स्थापना कर समाज में एक अच्छा वातावरण स्थापित करना है। राजेंद्र मेहता ने कहा कि सरकार दोहरी नीति अपना रही है। एक तरफ तो सरकार ठेके खुलवा रही है और दूसरी ओर नशा मुक्ति केंद्र खोलकर नशे में संलिप्त लोगों का नशा छुड़वा रही है। उन्होंने कहा कि उनका संगठन समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ काम रहा है। इस अवसर पर संगठन प्रभारी अशोक आहुजा, कुरुक्षेत्र के पदाधिकारी देवेंद्र व संगठन के केंद्रीय सदस्य प्रदीप भी मौजूद रहे। प्रदीप ने बताया कि यह यात्रा 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे सैनी समाज भवन से प्रारंभ होगी। यात्रा को संगठन के केंद्रीय महासचिव अजय अवस्थी रवाना करेंगे। यात्रा रेलवे रोड, गोल बैंक चौक, नंगली कुटिया, पुराना बस स्टैंड, रोटरी चौक, शेख चिल्ली मकबरा से बाजार होते हुए थीम पार्क तक जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *