गांव के गलेडवा में 10 लाख रुपए की लागत से बनने जा रही फिरनी का राज्य मंत्री ने किया शिलान्यास

पिहोवा 1 दिसंबर

राज्य मंत्री  संदीप सिंह ने कहा कि गांवों के विकास की ओर सरकार पूरा ध्यान दे रही है। केंद्र सरकार से डायरेक्ट लाभकारी योजनाएं जहां पंचायतों तक पहुंच रही हैं। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार भी अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से गांव के विकास को गति दे रही है। राज्य मंत्री संदीप सिंह गांव गलेड़वा में 10 लाख रुपए की लागत से बनने जा रही फिरनी के शिलान्यास अवसर पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि स्टेट फाइनेंस कमीशन एसएफसी के द्वारा लगभग 10 करोड रुपए पंचायत के पास विकास कार्यों के लिए भेजे गए हैं। इसके अलावा अन्य दूसरी योजना के माध्यम से भी एफएफसी 10 करोड़ रुपए के आसपास ग्राम पंचायतों को मिले हैं।  लगभग 24 करोड़ रुपए से अधिक बजट पंचायत को विकास कार्यों के लिए मिला है। उन्होंने कहा कि 2021-22 के बजट में भी इसी तरह करोड़ों रुपए की राशि पंचायत के पास पहुंची थी। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के जरिए सरकार वृद्धावस्था पेंशन की भी ऑटोमेटिक जनरेट करने की तैयारी कर रही है। सरकार का प्रयास है कि योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले। पिछले तीन से चार महीने में लगभग चार लाख परिवारों की आमदन, आयु एवं अन्य त्रुटियों को परिवार पहचान पत्र में सरकार द्वारा ठीक किया गया। उन्होंने कहा कि बेटियों की शिक्षा के लिए भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक लाख 80 हजार रुपए से कम आमदन वाले परिवारों की बेटियों की निशुल्क शिक्षा की घोषणा करके ऐतिहासिक कदम उठाया है।
इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों में राज्य मंत्री का जोरदार अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में लखविंदर सिंह, खेता राम, सूरत सिंह, निर्मल सिंह, गुरमीत सिंह, सुच्चा सिंह, विजय कुमार खुराना, चंद्रभान, लक्खा सतोड़ा लवप्रीत सिंह खैहरा, अमरजीत औलख मांगना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *