राज्यमंत्री संदीप सिंह ने गांव थाना से किया विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा का शुभारंभ,प्रीत कौर, स्वाति व मुस्कान ने जीती प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, 10वीं कक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों व खिलाडिय़ों को किया सम्मानित, स्वामित्व स्कीम के तहत 11 लाभार्थियों को वितरित किए प्रॉपर्टी कार्ड, राज्यमंत्री संदीप सिंह, विधायक सुभाष सुधा, उपायुक्त शांतनु शर्मा, जिप चेयरमैन कवलजीत कौर,भाजपा जिला अध्यक्ष रवि बतान ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऑन लाईन प्रणाली से सुना संदेश, विभिन्न विभागों ने लाभार्थियों को दी योजनाओं की जानकारी, राज्यमंत्री ने दिलवाई युवाओं और ग्रामीणों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ
पिहोवा 30 नवंबर हरियाणा के मुद्रण एवं लेखन राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित देश बनाने के लिए समाज के अंतिम व्यक्ति को योगदान देना होगा। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार की तरफ से हर गांव और हर वार्ड तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने और वंचित पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ देने के लिए विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा का अनूठा कार्यक्रम शुरू किया है। इस यात्रा के दौरान पहली बार लाखों लोगों को विकसित भारत बनाने का संकल्प भी दिलाया जाएगा।
राज्यमंत्री संदीप सिंह वीरवार को जिला प्रशासन की तरफ से गांव थाना के राजकीय स्कूल के खेल प्रांगण में आयोजित विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा के जिला स्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले राज्यमंत्री संदीप सिंह ने गांव थाना से विकसित भारत संकल्प यात्रा का विधिवत रूप से शुभारंभ किया और स्कूल के विद्यार्थियों ग्रामीणों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई। इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री संदीप सिंह, विधायक सुभाष सुधा, उपायुक्त शांतनु शर्मा, जिला परिषद अध्यक्षा कवलजीत कौर, भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि बतान, हरियाणा, घुमंतू जाति बोर्ड के उपाध्यक्ष जयसिंह पाल, नगर पालिका पिहोवा के चेयरमैन आशीष चक्रपाणी ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों, खिलाडियों और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सम्बोधन मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सम्बोधन में भारत को वर्ष 2047 तक विकसित देश बनाने में समाज के अंतिम व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा। सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाने के लिए योजनाओं का 100 फीसदी लाभ लोगों तक पहुंचा रही है। राज्यमंत्री संदीप सिंह सहित सभी मेहमानों और अधिकारियों ने विभिन्न विभागों की तरफ से लगाएं गए स्टॉलों की जानकारी भी हासिल की है। इस दौरान दर्जनों लोगों ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों से योजनाओं की जानकारी हासिल की और योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन भी दिया। इस कार्यक्रम में ही सूचना जनसम्पर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग की तरफ से राज्य सरकार की उपलब्धियों तथा केन्द्र सरकार की उपलब्यिां भी सभी लोगों को वितरित की गई। इस कार्यक्रम में ही हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन की तरफ से पूनम ने गांव थाना की सेल्फ हैल्प गु्रप महिलाओं की मेरी कहानी मेरी जुबानी की प्रस्तुति भी दी है।
राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को भी लाभ देने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा एक मील का पत्थर साबित होगी। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से 26 जनवरी तक चलने वाली यात्रा का शैडयूल तैयार कर लिया है और केन्द्र सरकार की तरफ से भेजी गई एलईडी वैन कुरुक्षेत्र के हर गांव व वार्ड में पहुंचेगी। इस कार्यक्रम में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन डीआईपीआरओ डा. नरेन्द्र सिंह ने किया। इस मौके पर एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम सोनू राम, सीईओ जिला परिषद अशोक मुंजाल,सरपंच प्रियंका, समाजसेवी संदीप, भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य लाडी पाल, मांगे राम कौशिक, अक्षय नंदा,लवप्रीत खैरा, साधु सिंह सैनी, बीबी करतार कौर, रमेश वर्मा आदि उपस्थित थे।
बाक्स
प्रीत कौर, स्वाति व मुस्कान ने जीती प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा को लेकर गांव थाना में शिक्षा विभाग के सहयोग से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 5 टीमों ने भाग लिया, इसमें टीम ई की प्रतिभागी प्रीत कौर, स्वाति व मुस्कान ने प्रथम स्थान, टीम सी की प्रतिभागी रजिता, सलोनी व संजना ने द्वितीय तथा टीम ए के प्रतिभागी वर्षा, अंजलि व आसना ने तीसरा स्थान हासिल किया। इन सभी प्रतिभागियों को राज्यमंत्री संदीप सिंह, विधायक सुभाष सुधा, उपायुक्त शांतनु शर्मा, जिला परिषद अध्यक्षा कवलजीत कौर, भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि बतान ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
बाक्स
10वीं कक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों व खिलाडिय़ों को किया सम्मानित
राज्यमंत्री संदीप सिंह, विधायक सुभाष सुधा, उपायुक्त शांतनु शर्मा, जिला परिषद अध्यक्षा कवलजीत कौर, भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि बतान ने विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा के कार्यक्रम में राजकीय स्कूल थाना के 10वीं कक्षा में अच्छे अंक लेने वाले उत्कृष्ट विद्यार्थियों जतिन, प्रतिभा, रजिता, तृप्ति व पलक तथा राज्य स्तरीय 5 हजार मीटर दौड़ में अव्वल आने वाले मंदीप को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
बाक्स
स्वामित्व स्कीम के तहत 11 लाभार्थियों को वितरित किए प्रॉपर्टी कार्ड
राज्यमंत्री संदीप सिंह, विधायक सुभाष सुधा, उपायुक्त शांतनु शर्मा, जिला परिषद अध्यक्षा कवलजीत कौर, भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि बतान ने विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा के कार्यक्रम में राजकीय स्कूल थाना में स्वामित्व स्कीम के तहत नंत राम,कृष्ण, शमशेर, प्रेम चंद, मोहन लाल, सलिन्द्र कुमार,दीपक, पाला राम, अफसर, महिन्द्र सिंह, सतबीर सिंह को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए।