– समिट में देश के विभिन्न  हिस्सों से शिक्षाविद भाग लेंगे
– समिट का आयोजन निसा और हरियाणा फेडरेशन कर रहे हैं
अंबाला। देश की शिक्षा दुनिया के ऊंचे मुकाम पर अपनी जगह बनाए इसके लिए नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) और फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन (एफपीएसडब्लूए) अपना महती योगदान देने को तत्पर है। इसी प्रसास के तहत 30 नवंबर को जीरकपुर के एक निजी होटल में स्कूल लीडर्स समिट-2023 का आयोजन किया जा रहा है। समिट में देश की प्रख्यात लेखिका और शिक्षाविद डॉ मंजुला पूजा श्रॉफ बतौर चीफ गेस्ट के तौर पर उपस्थित रहेंगी। इसके अलावा हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन वीपी यादव स्पेशल गेस्ट के तौर पर उपस्थित रहेंगे। साथ ही समिट में पूर्व आईएएस अधिकारी एवं मोटिवेशनल स्पीकर विवेक अत्रे स्पेशल गेस्ट के तौर पर मौजूद रहेंगे।
इस आयोजन के संबंध में नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) और फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन (एफपीएसडब्लूए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण   शर्मा ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को शिक्षा के क्षेत्र में विश्व गुरु बनाने का लक्ष्य तय किया है। देश की शिक्षा में हम निजी स्कूल्स की भागीदारी आधे से ज्यादा है। ऐसे में इस लक्ष्य को पाने के लिए हमारी जिम्मेदारी अहम है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि स्कूल लीडर्स समिट-2023 के माध्यम से देश के तमाम शिक्षाविद एक मंच पर एकत्र होंगे और तय करेंगे किस तरह से देश को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी मुकाम पर ले जाना है। इसके लिए स्कूलों में क्या बुनियादी बदलाव करना है। शिक्षण  और शिक्षक को किस तरह से अपग्रेड करना है, साथ ही हम सब को मिल कर एक यूनिट की तरह काम करते हुए लक्ष्य को पाना होगा। डॉ. कुलभूषण शर्मा ने कहा कि यह कांफ्रेंस बच्चों के गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए आधार प्रदान करवाने में अभूतपूर्व  प्रयास होगा। इसके अलावा स्कूल लीडर्स को प्रोत्साहित करने और अवसर प्रदान करने का काम किया जाएगा। ऐसा होने से वह अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में अव्वल साबित हो सके।
स्कूल लीडर्स समिट-2023 में विवेक अत्रे, श्रीधर, अजय गुप्ता, डॉ. अजय कुमार ठाकुर, डॉ. कल्याण कुमार हट्टी, डॉ. अनिरूद्ध गुप्ता समेत तमाम अन्य शिक्षाविद देश के अन्य हिस्सोें जैसे दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र , राजस्थान, मध्यप्रदेश, झारखंड़, पश्चिम बंगाल, जम्मू एवं कश्मीर, गोवा, अंडमान एंव निकोबार से शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *