अंबाला। हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता ने कहा कि विधायक की मंशा के कारण अंबाला का विकास नही हो पा रहा है। विधायक बार बार प्रोजैक्ट का बजट रिवाइज करवाकर भेज रहे है, जिसमें उनकी मंशा साफ हो जाती है कि वह रिवाइज करवाने के नाम पर भ्रष्टाचार करना चाहते हैं। राजकुमार गुप्ता ने कहा कि अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा अंबाला का विकास चाहती है और हाउस की बैठक बुलाकर कई जनहित के मुद्दों को पास करवाना चाहती थी, लेकिन विधायक के इशारे पर भाजपा के पार्षदों ने बैठक की शुरूआत से ही हो हल्ला किया और विकास में बांधा बने। गुप्ता ने सवाल उठाया कि यदि भाजपा व कांग्रेस के पार्षद विकास के प्रति गंभीर होते तो क्या केवल एक घंटा माइक व पीने के पानी को लेकर खराब न करते।
राजकुमार गुप्ता अंबाला शहर माडल टाउन स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ डिप्टी मेयर राजेश मेहता, पार्षद सरदुल सिंह, जसबीर सिंह, राकेश सिंगला, राजेंद्र कौर सहित मीडिया इंचार्ज विशाल राणा भी मौजूद रहे। राजकुमार गुप्ता ने कहा कि गारबेज चार्ज खत्म किए जाने पर भाजपा नेता वाहवाही लूट रहे हैं, जबकि सच तो यह है कि इस मामले को लेकर 6 अप्रैल 2023 को लेटर यूएलबी की ओर से जारी हो गया था और स्पष्ट कर दिया गया था कि बिल डेट से ही गारबेज टैक्स लिया जा सकता है। इस मामले को लेकर अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से मेयरों की मीटिंग के दौरान यह मामला उठाया था और उस समय सीएम ने आश्वासन दिया था कि इसे जल्द लागू करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता संदीप सचदेवा ने सात दिन का समय दिया था और कहा था कि वह नगर निगम के बाहर धरना लगाएंगे, लेकिन अखबारों में सुर्खिया बटौरने के बाद वह गुम हो गए थे। इसके साथ ही डिप्टी मेयर राजेश मेहता ने कहा कि अधिकारियों को वह भी स्पष्ट कर चुके थे कि यदि गारवेज टैक्स के नाम पर अवैध वसूली को बंद नहीं किया गया तो वह हाईकोर्ट जाएंगे। साथ ही सरकार ने यह भी स्पष्ट किया था कि यदि किसी का प्रापर्टी में गलत नंबर है, पता है तो निगम स्वयं अपने पोर्टल पर ठीक करें। न की लोगों को सीएससी सेंटरों के चक्कर लगवाए, लेकिन अधिकारियों ने आज तक इसे गंभीरता से नही लिया।
राजकुमार गुप्ता ने कहा कि 28 अक्टूबर 2023 को यूएलबी ने लेटर भेजकर कहा था कि जिन भी लोगों ने डवेलपेंट चार्ज जमा करवा रखे हैं उन्हें तीन महीने के अंदर क्लीयर करें, लेकिन निगम अधिकारी यहां भी पब्लिक को परेशान कर रहे है। उन्होंने कहा कि 16 नवंबर 2023 को रखी गई हाउस की बैठक में एजेंडा नंबर 4 में स्पष्ट है कि यूएलबी द्वारा जारी आदेशों को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए, लेकिन भाजपा व कांग्रेस के पार्षदों ने बिना किसी मतलब के हंगामा किया और हाउस की मीटिंग को आगे नहीं बढ़ने दिया। राजकुमार गुप्ता ने फिर आरोप लगाया कि भाजपा नेता नहीं चाहते कि अंबाला का विकास हो और हर बार किसी न किसी बात पर हंगामा करते हैं और हाउस की मीटिंग को विधायक के इशारे पर खराब करते हैं।
वहीं गुप्ता ने कहा कि एजेंडा के पैरा नंबर 7 में डाला गया था कि हर वार्ड के एमसी के जो एक-एक करोड़ रुपए के विकास कार्य मंजूर किए गए थे, उसमें कितने काम हुए है और कितने अधूरे पड़े हैं। निर्माण व रिपेयर को लेकर भी रिपोर्ट मांगी गई थी। काम नगर दर्शन पोर्टल पर है और पैसेहाउस ने पास किए हुए हैं, लेकिन फिर भी अधिकारी यह काम नही करवा पाए, इसको लेकर सवाल किए जाने थे। भाजपा पार्षदों के हंगामे के कारण शहर के विकास पर चर्चा नहीं हो सकी। एक सवाल का जवाब देते हुए राजकुमार गुप्ता ने कहा कि सांसद कार्तिकेय शर्मा ने हमेशा अंबाला के विकास और लोगों को सर्वोपरि रखा है। सर्वविधित है कि बाढ़ के दौरान सांसद कार्तिकेय शर्मा दिन रात अंबाला के लोगों की सेवा में हाजिर रहे और बाढ़ग्रस्त एरिया में ट्रक्टर व नाव के द्वारा लोगों को राहत सामग्री मुहैया करवाई गई। ये ही नहीं अपने सांसद निधि कोष से भी अंबाला के गांव व वार्डों में विकास के लिए धनराशि प्रदान की है। वहीं कोविड के दौरान अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा द्वारा शहर के कौने कौने को कोरोना से बचने के लिए सेनिटाइज करवाया गया और लोगों को किटें वितरित करवाई गई। मेयर द्वारा हर रविवार को शहर व गांव के अलग अलग जगहों पर लगातार मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *