जींद, 24.11.2023 को दो दिवसीय प्रधानमंत्री आवास योजना (पी.एम.ए.वाई-शहरी) की सोशल आडिट की मीटिंग के dusre दिन जन सुनवाई संपन्न हुई। इस मौके पर क्रीड के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा0 मनोज कुमार तेवतिया ने बताया कि इस योजना की प्रकिया में लगभग 70 स्थानिय  नागरिक हिस्सा ले रहे थे | सोशल आडिट मीटिंग की जन सुनवाई का आयोजन जींद नगर परिषद द्वारा जींद में आयोजित किया गया,  तथा जनसुनवाई चंडीगढ़ स्थित शोध संस्था क्रिड की देखरेख में आयोजित की गई । इस कार्य के लिए शोध संस्थान क्रिड को हाउसिंग फॉर आल विभाग, हरियाणा द्वारा चयनित किया गया है। क्रिड से आई टीम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा0 मनोज कुमार तेवतिया ने सोशल आडिट कमेटी मीटिंग के प्रतिभागियों और जन सुनवाई मैं भाग लेने आए लोगों का स्वागत करते हुए जन सुनवाई के उदेदश्यों तथा फायदों का प्रकाश डालते हुए जानकारी दी की यह प्रकिया सहभागिता, उत्तरदायित्व, निगरानी एवं पारदर्शिता को बढ़ाने वाली है। पांच सब कमेटियों में से पहली कमेटी ने पीएमएवाई शहरी से संबंधित नियोजन एवं क्रियावंन दस्तावेजों का निरीक्षण किया, दूसरी कमेटी ने स्थानीय योजनाकारों एवं अधिकारियों का साक्षात्कार किया, तीसरी कमेटी ने लाभार्थियों एवं संबंधित हितधारकों को लेकर परस्पर सामुहिक परिचर्चा फोकस ग्रुप डिस्कशन किया, चौथी कमेटी ने लाभार्थियों का साक्षात्कार तथा चयनित मकानों का स्थल निरीक्षण किया तथा पांचवी सब-कमेटी  ने लाभार्थियों के विभिन्न विषयो के जन सुनवाई आयोजित की | जन सुनवाई का आयोजन जींद नगर परिषद के सभागार में आयोजित की गई और सब कमेटियों के प्रस्तुतीकरण तथा स्टडी के आधार पर क्रिड फाईनल रिपोर्ट तैयार करके नगर   parishad एवं राज्य सरकार के हाउसिंग फॉर आल विभाग, हरियाणा को प्रस्तुत करेगा। जिसके आधार पर योजना के कार्याणवन एवं गुणवत्ता में सुधार किया जा सकें।
सोशल ऑडिट की कमिटी के सदस्यों ने जींद शहर के Ramrai Gate वार्ड 10  में लाभार्थियों से मुलाकात की, मकानों का भौतिक निरक्षण किया तथा सामूहिक चर्चा की |  नागरिको ने वार्ड की गलियों, गंदे पानी की निकासी एवम कूड़ा प्रबंधन आदि समस्याओ को उठाया लेकिन योजना के लाभों की प्रशंसा भी की | जन सुनवाई के दौरान कुछ वार्डो में मुलभुत सुविधाओ को सुधारने, वंचित परिवारों को योजना में शामिल करने, लाल डोरे से बाहर और टपरीवास मैं रह गये अन्य लाभार्थियों का दुबारा सर्वे करवा कर शामिल करने तथा अनुदान राशि को बढाने एवम पुन: आवेदन के लिए पात्रता दिए जाने के मुद्दे उठाये |
मीटिंग में Housing For All Deptt, पंचकुला से पहुंचे हरप्रीत सिंह, संदीप कुमार और क्रिड से दीपक कुमार, संदीप कुमार, राकेश कुमार एवं  जींद नगर परिषद के पार्षद  सतीश, सुनील, अनिल; पीएमएवाई सिविल इंजीनियर  प्रवीण कुमार, पीएमएवाई; एम आई एस  मीनाक्षी,  ईओ श्री राजा राम, लाभार्थी,  एसएचजी महिलाएं, छात्र, आदि मौजूद रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *