मॉडल टाउन से किसान रेस्ट हाउस की तरफ जाने वाली सडक़ के निर्माण कार्य का राज्य मंत्री ने किया शिलान्यास, 58 लाख रुपए की लागत से होगा नवनिर्माण, गढ़ी रोडान में शोरगिरसमाज की चौपाल के लिए पांच लाख ग्रांट देने की घोषणा, मुर्तजापुर में तीरंदाजी खिलाडिय़ों को भी मिलेंगे 5 लाख
पिहोवा 20 नवंबर । राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि गांव के विकास में कोई कसर शेष नहीं रहने दी जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार के दरवाजे ग्रामीणों के लिए हर समय खुले हैं। लेकिन इसके बदले उन्हें भी एक आश्वासन देना होगा कि पार्टी बाजी से दूर हटकर अपने गांव के विकास में एकजुट होकर सहयोग करेंगे। राज्य मंत्री संदीप सिंह गांव मुर्तजापुर में पूर्व सरपंच साहब सिंह बाजवा के निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
इससे पूर्व उन्होंने गांव गढ़ी रोडान एवं माझा फॉर्म का दौरा करके लोगों की समस्याएं सुनी। राज्य मंत्री ने गांव मुर्तजापुर में कई गलियों के निर्माण कार्यों को मंजूरी दी। इसके साथ-साथ गांव मुर्तजापुर से टकोरन छैलों तक की सडक़ व अन्य कई नए रास्तों को मंजूरी देते हुए राज्य मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया। उन्होंने गांव के तीरंदाजी खिलाडिय़ों को सामान खरीदने के लिए पांच लाख  की राशि देने की घोषणा भी की। इसके अलावा गांव गढ़ी रोड़ान में शोरगीर समाज की चौपाल के निर्माण के लिए भी राज्य मंत्री ने पांच लाख की राशि देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि किसी भी ग्रामीण को अपने काम के लिए सिफारिश ढूंढने की जरूरत नहीं है। वे सीधे आकर उनसे मिल सकते हैं। इस मौके पर कुलवंत सिंह बाजवा, साहब सिंह बाजवा, पूर्व सरपंच रतन सिंह विर्क खेड़ी शीशगरां बब्बू माझा फॉर्म, लोहार माजरा के सरपंच रामकिशन, बिट्टू विर्क खेड़ी शीशगरा, मनजीत वड़ैच गुमथला, अमीर बाजवा एडवोकेट, मेजर सिंह बाजवा व अमरजीत मांगना सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *