ग्रामीण बोले: काम करने व्यक्ति को 2024 के चुनावों में भेजेंगे विधानसभा
बाबैन, 17 नवम्बर: गांव मंगौली जाटान में शुक्रवार को ग्रामीणों ने नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग का फूल मालाओं से स्वागत किया व गांव में नेता संदीप गर्ग को सम्मानित किया।
ग्रामीण मेहर सिंह सैन, सलिन्द्र, राजेश कुमार, बृजेश ने कहा कि पिछले कई सालों से नेता संदीप गर्ग लाडवा हल्के में जनहित व समाजहित के कार्य करने में लगे हुए हैं। जिसकी अब लाडवा हल्के में नहीं बल्कि दूर-दूर तक बात होने लगी है। क्योंकि वह जो भी कार्य कर रहे हैं वह दिल से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा रसोईयां चलाई गई है, मेडिकल वैन, नि:शुल्क चिकित्सक शिविर, आंखो के जांच कैम्प, एम्बुलैंस सेवा व अब हाल ही में नेता संदीप गर्ग द्वारा एक ऐसा कार्य शुरूं किया गया है। जिसकी हर जगह प्रशंसा हो रही है। गर्भवती महिलाओं के संदीप गर्ग द्वारा नि:शुल्क एम्बुलैंस सेवा शुरू की है। इतना ही नहीं आदेश अस्पताल में जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं का डिलिवरी का खर्च भी संदीप गर्ग देंगे। इससे ज्यादा सराहनीय कार्य कोई नहीं हो सकता है। ऐसे व्यक्ति को हल्के की जनता को चुनना चाहिए व 2024 के चुनावों में लाडवा हल्के से जीताकर विधानसभा भेजना चाहिए। वहीं नेता संदीप गर्ग ने सभी ग्रामीणों का सम्मान को लेकर आभार व्यक्ति किया व कहा कि हल्के के जनता ही उनकी ताकत है, जब हल्के की जनता उनके साथ खड़ी दिखाई देती है तो उनकी ताकत बढ़ जाती है। तब वह और भी ज्यादा कार्य करने की सोचते हैं। उन्होंने कहा कि जनहित व समाजहित के कार्य ऐसे ही चलते रहेंगे और आगे भी जनता की भलाई के लिए कार्य किये जाएंगे। मौके पर घनश्याम काम्बोज, सोनू, अमित कुमार, रिन्कू, सुरेश आदि मौजूद थे।