प्रेस और समाज पर्यायवाची शब्दः प्रोफेसर संजीव शर्मा
तकनीक से शक्ति लेंगे, उसे अपनी शक्ति न देंगे
कुरुक्षेत्र, 16 नवम्बर। डिजिटल व आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस को पत्रकारिता की शाक्ति बनाएंगे, उसे अपनी शक्ति नहीं छिनने देंगे। राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर गुरुवार को देश भर के बड़े मीडिया संस्थानों से आए वरिष्ठ पत्रकारों ने यह संकल्प दोहराया। कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान व प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में विश्व विद्यालय स्थित सीनेट हाल में उक्त अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो संजीव शर्मा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने सही सटीक सूचना की पहचान करने में लाइब्रेरी साइंस के विज्ञान की भूमिका से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की प्रभावी भूमिका हमेशा बनी रहेगी।
द स्टेट्समैन के एग्जीक्यूटिव एडिटर आदित्य कांत ने कहा कि डिजिटल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने पत्रकारिता को चुनौतियां दी है, लेकिन हमें आतंकित नहीं होना है। इन चुनौतियों से हम पार पालेंगे। उन्होने कहा कि पत्रकारिता के भविष्य को लेकर भी नेगेटिव सोच नहीं बनानी। अच्छी पत्रकारिता हर युग में हुई और होगी भी।
संस्थान की निदेशिका प्रो बिंदु शर्मा ने डिजिटल युग में पत्रकारिता की चुनौतियों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
अमर उजाला रोहतक के संपादक योगेश नारायण ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता निरंतर अपनी अलग पहचान बना रही है। डिजिटल युग में जब उपयोगी सूचना बढ़ी तो हानिकारक सूचनाओं का प्रवाह भी बढ़ा। पर सूचनाओं को छान छानकर देने की व्यवस्था का पालन करने वाले अखबारों ने पाठकों का भरोसा जीता कि उन्हें पुष्ट सूचना मिलेगी।
एन्टर टेनमेंट इंडस्ट्री मुम्बई से जुड़ी एंकर अनुपमा ने कहा ए आई का प्रभाव बढ़ने से हमें डर में नहीं जीना। हमें सिर्फ इतना ध्यान रखना है कि हम पाठकों के उपयोग की नई नई साम्रगी देकर अपनी जगह बनाए। ए आई मानव प्रतिभा की असीम परिधि से आगे नहीं निकल पाएगा।
वरिष्ठ पत्रकार विजय सभ्रवाल ने कहा की व्यापारिकरण ने पत्रकारिता का स्वरुप बदला है। पर हर दौर में पत्रकारिता थोड़ा या बहुत ठोस विचार के लिए जगह निकाल लेती है।
इस अवसर पर प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र के प्रधान रामपाल शर्मा ने आभार जताया। कार्यक्रम के संयोजक कंवरदीप शर्मा ने बताया के लगभग 100 के करीब पत्रकार, शोधार्थी व शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।प्रेस क्लब के चेयरमेन राजेश शांडिल्य व पदाधिकारी विकास बतान, अशोक यादव आदि उपस्थित थे