कुरुक्षेत्र 13 नवंबर जिला खाद्य नागरकि आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक कुरुक्षेत्र सुरेंद्र सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत पूरे भारत में 75 लाख गैस कनैक्शन जारी किए जाने है। गैस कनैक्शन लेने के लिए महिला आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। एक ही घर में किसी भी अन्य सदस्य के नाम एलपीजी कनैक्शन नहीं होना चाहिए, आवेदक महिला व्यस्क अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के तहत सूचिबद्घ होना चाहिए। इस योजना के तहत गैस कनैक्शन के लिए महिला आवेदक अपनी नजदीकी गैस एजेंसी पर जाकर आवेदन कर सकते है।