दीवाली के बाद रादौर रसोई, मिलेगा पांच रूपए में भरपेट खाना
लाडवा, 10 नवम्बर: लाडवा हल्के के नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग पिछले कई वर्षो से लगातार समाज हित व जनसेवा से जुड़े कामों में लगे हुए हैं और लाडवा-बाबैन, रादौर, शाहबाद, कुरूक्षेत्र पिहोवा और आसपास के ग्रामीण एरिया में कोई धार्मिक संस्था हो, सामजिक संस्था हो, किसी बीमार व्यक्ति की सहायता हो, किसी गरीब की मदद करनी हो, गरीब व्यक्ति की लडक़ी की शादी हो या किसी गरीब के लिए भोजन की व्यवस्था करनी हो तो समाजसेवी संदीप गर्ग सबसे पहले और सबसे आगे की पंक्ति में खडे दिखाई दिए है। इसी कड़ी में संदीप गर्ग द्वारा एक अप्रैल से लाडवा भूखे लोगो को भोजन कराने के लिए 5 रूपये में भरपेट खाने की व्यवस्था के लिए लाडवा के पुराने डाकखाने के पास लाडवा रसोई शुरू की गई है, जहां कोई भी भूखा व्यक्ति सिर्फ 5 रूपये देकर प्रतिदिन भरपेट खाना खा सकता है।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने शुक्रवार को लाडवा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 14 मई को बाबैन की मुलतानी धर्मशाला में बाबैन रसोई खुली व 28 जून को यारी, 20 जुलाई को शाहबाद रसोई खोली गई। जिसमें लोगों को पांच रूपए में भरपेट खाना दिया जाएगा अगर किसी व्यक्ति के पास 5 रूपए नहीं है उसे भी खाना खिलाया जाएगा। खाने के लिए 5 रूपये लेने बारे पूछने पर संदीप गर्ग ने बताया कि 5 रूपये लेने का मकसद सिर्फ इतना है की खाना खाने वाले किसी को हीन भावना महसूस ना हो की वो मुफ्त में खाना खा रहा है। उन्होंने कहा कि यह रादौर क्षेत्र वासियों की अपनी रसोई है। इस रसोई में प्रतिदिन लोगों को दोपहर 12 बजे से लेकर दो बजे तक पांच रूपए में भरपेट खाना मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेरा मकसद गरीब असहाय लोगों की मदद करना है मुझे जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा करके सकुन मिलता है इसलिए मैं लाडवा हल्के के लोगों के लिए दिन रात सेवा करने के लिए तत्पर हंू। मौके पर समीर कवात्रा, गौरव कुमार, घनश्याम काम्बोज, सलमान आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *