अम्बाला, 2 नवम्बर:-
उपायुक्त डा0 शालीन ने वीरवार को अपने कार्यालय में जिला नगर योजनाकार व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ अवैध निर्माण विषय को लेकर विस्तार से जानकारी लेते हुए समीक्षा की तथा इस विषय के तहत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जायेगा।
उपायुक्त डा0 शालीन ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला नगर योजनाकार से पिछले दो माह के दौरान में कितनी अवैध कालोनियों को हटाया गया है, कितनी एफआईआर दर्ज की गई, कितनों को कारण बताओ नोटिस दिए गये व कितनी हर्जाना व जुर्माना राशि वसूल की गई तथा नियमानुसार सडक़ों के किनारे जो अवैध निर्माण हैं उसे हटाने बारे क्या कार्रवाई की गई है उसकी जानकारी हासिल की। बैठक के दौरान उन्होंने पिछली बैठक के दौरान अवैध निर्माण को लेकर जो आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये थे उसके तहत क्या कार्रवाई अमल में लाई गई है उसकी भी सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी हासिल की।
सहायक जिला नगर योजनाकार राजेश कुमार ने उपायुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि अवैध निर्माण को लेकर शैडयूल के मुताबिक अक्तूबर माह में 10 जगहों पर अवैध निर्माण था, उस पर कार्रवाई करने के उद्देश्य से 6 जगहों पर कार्रवाई अमल में लाई गई है जिनमें बराड़ा में तीन जगहों पर, अम्बाला छावनी, साहा व शहजादपुर में यह कार्रवाई की गई है। इसके साथ-साथ  नियमानुसार 05 व्यक्तियों को रैस्टोरेशन ऑर्डर जारी किया गया है। अवैध निर्माण से सम्बन्धित रिकवरी के तौर पर लगभग 20 हजार रूपये की राशि भी वूसली गई है तथा 02 एफआईआर भी दर्ज की गई है।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सहायक जिला नगर योजनाकार के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट किया कि जहां पर भी अवैध कालोनियां हैं, नियमानुसार उनको वहां से हटवाना सुनिश्चित करवाएं और जिन्होंने भी अवैध कालोनियां काटी हैं नियमानुसार उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाएं। उन्होने यह भी कहा कि जहंा पर भी अवैध कालोनी है वहां पर सूचना पट्ट चश्पा करवाएं ताकि पता चल सके कि यह जमीन अवैध है और कोई भी कोई भी इसकी खरीद-फरोख्त न करें।
उपायुक्त ने बैठक में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को कहा कि सडक़ों के नजदीक जो अवैध निर्माण किए गये हैं उनकी ड्रोन से निशानदेही करवाकर, यदि वह गल्त हैं तो उन्हें भी वहां से हटवाना सुनिश्चित करवाएं। उन्होने एक बार फिर स्पष्ट किया कि अवैध निर्माण किसी भी सूरत बर्दाशत नहीं किया जायेगा और यदि इस कार्य में किसी की संलिप्ता पाई गई तो उसके खिलाफ नियमानुसार तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
इस अवसर पर एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार, एसडीएम अम्बाला छावनी सतिन्द्र सिवाच, एसडीएम नारायणगढ़ सी जया शारधा, एसडीएम बराड़ा बिजेन्द्र सिंह, डीएसपी जोगिन्द्र शर्मा, सहायक जिला नगर योजनाकार राजेश कुमार, ईओ जरनैल सिंह, तहसीलदार अम्बाला शहर, एनएचएआई, पीडब्लयूडी व नगर निगम, नगर परिषद से सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *