बाबैन, राकेश शर्मा
भारत पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबैन में करवा चौथ के उपलक्ष में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रितियोगिता में स्कूल की छात्राओं ने बढ़-चढक़र पूरे उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत त्योहारों का देश है और त्योहार रिश्तो में नई ऊर्जा लाते हैं। ें करवा चौथ भी एक महत्वपूर्ण त्योहार है इस दिन सभी  सुहागिन स्त्रियां अपने सुहाग की रक्षा के लिए पूरे उत्साह से सोलह श्रृंगार करके तैयार होती हैं। महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं और भगवान से उनके लिए मंगल कामना करती हैं। सायंकाल को सुहागिन किसी ब्राह्मण से करवा चौथ की कथा सुनकर और घर में सास-ननद को उपहार देते हैं।  उन्होंने कहा कि पहले ये त्यौहार बड़ी सादगी और समर्पण भावना से मनाया जाता था लेकिन अब इस व्रत में त्याग कम और दिखावा व स्वार्थ ज्यादा झलकने लगा है। आज व्रत के बदले में स्त्रियां उपहार की डिमांड रखकर इसके महत्व को धूमिल करने जा रही हैं। प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने सभी सुहागिन स्त्रियों से अनुरोध किया कि इस त्यौहार को प्यार, उत्साह समर्पण की भावना से मनाये और भगवान से प्रार्थना करें कि ईश्वर सभी सुहागिनों का सुहाग बनाए रखें और पति-पत्नी में प्रेम और समर्पण की भावना सदैव बनी रहे। विद्यालय में हरियाणा दिवस भी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधान व पूर्व सांसद कैलाशो सैनी ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *