नशा छुड़ाने में करें प्रशासन की मदद – अश्वनी शर्मा
अम्बाला 28 अक्तूबर: एक्स पुलिस ऑफिसर्ज सोशल वेलफेयर एसोसिएशन, अम्बाला की मासिक बैठक पुलिस लाईन कार्यालय अम्बाला शहर में हुई। इस बैठक में ओम प्रकाश पंजोखरा ने नई सदस्यता ग्रहण की। बैठक में सर्व श्री बलविन्द्र सिंह, तरसेम लाल, गुलजार सिंह, रणधीर सिंह सेवानिवृत निरीक्षक, बलदेव कृष्ण, कुलदीप सिंह, बलकार सिंह, भूपेन्द्र सिंह, बलदेव कृष्ण, कुलदीप सिंह, बलकार सिंह, भूपेन्द्र सिंह, देशराज, वेद प्रकाश, ओम प्रकाश नन्दा, अनूप सिंह,गुरशरण सिंह, इकबाल सिंह, रामचन्द सभी सेवानिवृत उपनिरीक्षक आदि ने भाग लिया। बैठक में हरियाणा सरकार से मांग की गई कि पेंशनरों को 65,70,75,80 वर्ष पूरा होने पर 5-5 प्रतिशत वृद्धि की जाए जो कि हिमाचल और पंजाब में लागू है। कैशलेस सुविधा प्रदान की जाए। कम्यूटेशन की अवधि 15 वर्ष से घटाकर 12 वर्ष की जाए। सभी पेंशनरों को हिदायत दी गई कि उनके आस पड़ोस में जो बच्चे नशे की लत में पड़ गए हैं उन पर ध्यान देकर नशा छुड़वाने की कोशिश करें। अगर कोई आसपास नशा बेचता है उसके बारे संबधित थाना चौकी में सूचना दें।