अम्बाला, 26 अक्तूबर
नगराधीश विश्वजीत सिंह ने बताया कि अप्रैल 2024 में बैसाखी पर्व पर पाकिस्तान जाने के इच्छुक श्रद्धालू 30 अक्तूबर तक उपायुक्त कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष बैसाखी पर्व पर श्रद्धालू पाकिस्तान जाते हैं। आवेदन करने वाले श्रद्धालूओं के लिए गृह मंत्रालय से अनुमति लेनी होती है। इसलिए जो श्रद्धालू इस अवसर पर पाकिस्तान जाने के इच्छुक हैं, वे 30 अक्तूबर तक उपायुक्त कार्यालय में अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं। 30 अक्तूबर के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।