– निसा की टीम फिनलैंड की शिक्षा व्यवस्था का लेगी जायजा
अंबाला। नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) की टीम राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा के नेतृत्व में फिनलैंड को रवाना हो गई। टीम वहां की शिक्षा प्रणाली का जायजा लेगी। निसा की टीम में अंबाला, हरियाणा समेत अन्य प्रदेशों से करीब 20 से ज्यादा शिक्षाविद शामिल हैं। निसा और फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत अन्य को फूल माला पहना कर रवाना किया।
रवाना होने से पूर्व अपने फिनलैंड टूर के संबंध में निसा के राष्ट्रीय प्रधान डॉ. कुलभूषण शर्मा ने कुछ अहम बातें कहीं। उन्होंने बताया कि हमारे देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 चरणबद्ध लागू की जा रही है। हम शिक्षाविद्दो का लक्ष्य है कि एनईपी (नेशनल एजुकेशन पॉलिसी) पूरी तरह से सफल हो और दुनिया के परिदृश्य में हमारा देश शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कतार में खड़ा हो। इसी नजरिए के संग हम फिनलैंड जा रहे हैं। इसके पहले निसा की टीम कैंब्रिज का भमण कर चुकी है। उस टूर में टीम ने स्कूल्स लीडरशिप पर काफी काम किया था। अब टीम फिनलैंड की शिक्षा व्यवस्था का जायजा लेगी।
डा. शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि देश की शिक्षा इस तरह की हो कि हम बच्चों को शिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाएं। वह नौकरी करने वाले न बनें बल्कि वह नौकरी देने वाले बन सके। इसके लिए निसा ग्लोबल स्तर पर शिक्षा शिक्षा का जायजा ले रही है।
डॉ. कुलभूषण शर्मा ने बताया कि हमारी टीम में अंबाला और हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों के अग्रणी शिक्षाविद हैं। हम फिनलैंड की शिक्षा व्यवस्था का गहनता से जायजा लेंगे। हम वहां जानने की कोशिश करेंगे कि वह किस तरह से अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहें। इसके बाद हम उनकी चुनिंदा शैक्षणिक उन खूबियों को अपनी शिक्षा प्रणाली में शामिल करेंगे। जो भारतीय शिक्षा नीति के अनुरूप होगी, ताकि बेहतर पद्धतियों को अपनाकर भारतीय शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ किया जा सके।
यह शिक्षाविद हुए रवाना
निसा की टीम में एसडी विद्या स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल नील इंदर जीत कौर संधू, एसबीबीएम मिडल स्कूल की प्रिंसिपल पूर्णिमा शर्मा, तेजस पब्लिक स्कूल के निदेशक विक्रांत अग्रवाल, पंचकूला से सेंट टेरसा कांवेंट स्कूल की प्रिंसिपल रूबी शर्मा समेत पंचकूल दून पब्लिक स्कूल की निदेशक डॉ. सुनीता आनंद समेत चेयरमैन देवेंदर सिंह अरोड़ा एंजल पब्लिक स्कूल चंडीगढ़, जय भारतीय मिडिल स्कूल के निदेशक राजकुमार समेत कई अन्य गणमान्य लोग शामिल हैं।