अवार्ड मिलने पर नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस ने किया सम्मानित
अंबाला। हरियाणा के स्कूल सुखपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए अत्यंत सम्मानीय बात रही कि एजुकेशन वर्ल्ड मैग्जीन ने स्कूल को हरियाणा का नंबर एक स्कूल घोषित किया। इसके साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल को दिल्ली में अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की इस उपलब्धि को देखते हुए नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने प्रिंसिपल हरपाल सिंह को निसा आफिस में बधाई दी और सम्मानित किया।
देश की प्रतिष्ठित एजुकेशन वर्ल्ड मैगजीन ने सुखपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल को हरियाणा में कई वर्गों में पहला स्थान दिया और राष्ट्रीय स्तर पर छठा स्थान दिया है। इस मौके पर निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा का कहना है कि यह हरियाणा और निसा दोनों के लिए गर्व की बात है। देश की शिक्षा में निजी स्कूलों को बेहद अहम योगदान हैं। निजी स्कूलों से जुड़े शिक्षाविद अपनी भूमिका का शानदार तरीके से निर्वाह कर रहे हैं।