अम्बाला, 19 अक्तूबर
जीएम रोडवेज अश्वनी कुमार डोगरा ने बताया कि 21 व 22 अक्तूबर को हरियाणा में प्रात: व सांय की शिफ्ट में सीईटी 2023 ग्रुप डी की परीक्षा का आयोजन करवाया जाना है। जिसमें पूरे हरियाणा में भारी संख्या में परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा दी जानी है। उक्त परीक्षा के दृष्टिगत हरियाणा राज्य परिवहन अम्बाला द्वारा विभिन्न जिलों में आयोजित परीक्षा हेतू स्पैशल बसों का संचालन किया जा रहा है। परीक्षार्थी बसों में अपना ई-प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) दिखाकर उक्त तिथियों में निशुल्क परिवहन सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त महिला अभ्यार्थियों के साथ सहायक के तौर पर एक पारिवारिक सदस्य को बसों में निशुल्क परिवहन सुविधा भी प्रदान की जायेगी।
उन्होंने बताया कि अम्बाला जिले के विभिन्न बस स्टैंडों से सीईटी 2023 परीक्षा के लिए निम्र समय अनुसार बस सेवा चलाई जायेगी। अम्बाला शहर बस स्टैंड, अम्बाला कैंट बस स्टैंड, बराड़ा बस स्टैंड व नारायणगढ़ बस स्टैण्ड से प्रात: 5 बजे से चण्डीगढ, कुरूक्षेत्र, पंचकूला, यमुनानगर तथा प्रात: 4 बजे से कैथल व पानीपत मार्गों पर बसे चलेंगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के दृष्टिगत हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा हेतू बस अड्डों में हैल्प डैस्क स्थापित किए गये हैं जहां से परीक्षार्थी सम्पर्क कर बसो के संबध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बस स्टैंडों में दूरभाष नम्बर व मोबाईल नम्बर जारी किए गये हैं जिनमें अम्बाला शहर के लिए 0171-2556388, अम्बाला कैंट के लिए 0171-2640821, बराड़ा के लिए 98022-59399, 98965-37917 तथा नारायणगढ के लिए 01734-284038 शामिल हैं।