अम्बाला, 18 अक्तूबर
उपायुक्त डा0 शालीन ने कॉमन इलिजिबलिटी टेस्ट (सीईटी) ग्रुप डी की परीक्षा के दृष्टिगत बताया कि 21 व 22 अक्तूबर को लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी। इस परीक्षा के दृष्टिगत 40 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं तथा प्रथम चरण के तहत 20592 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दूसरे चरण में भी लगभग इतने ही परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचेगे। उपायुक्त आज कृषि विभाग सदन के सभागार में उपस्थित केन्द्र अधीक्षकों, डयूटी मैजिस्ट्रेट व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे थे। उन्होंने परीक्षा को पारदर्शिता तरीके, शांतिपूर्वक व नकलरहित करवाने के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उपायुक्त डा0 शालीन ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि 21 व 22 अक्तूबर को कॉमन इलिजिबलिटी टेस्ट (सीईटी) ग्रुप डी के तहत दो चरणों में परीक्षाएं आयोजित करवाई जायेंगी। इसके लिए 40 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं जिनमें से 20 परीक्षा केन्द्र अम्बाला शहर में, 13 परीक्षा केन्द्र अम्बाला छावनी में व 7 परीक्षा केन्द्र नारायणगढ व बराड़ा में बनाए गये हैं। उन्होंने बताया कि कॉमन एलिजिबलिटी टैस्ट सरकार का मुख्य एंजैडा होता है। सरकार की साख इस पर टिकी होती है, इसलिए परीक्षा के दृष्टिगत जिनकी डयूटी लगाई गई है वे पूरी निष्ठा, लग्न व कत्र्तव्यता के साथ इस परीक्षा को नकलरहित व पारदर्शी तरीके से करवाना सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के तहत धारा 144 के आदेश भी जारी किए गये हैं जिसके तहत 500 मीटर की परिधि में आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि सम्बन्धित स्कूल के प्रिंसीपल ही सैंटर सुपरवाईजर होंगे तथा वे अपने स्कूल के स्टाफ को परीक्षा के तहत इनविलेटर लगाना भी सुनिश्चित करेंगे। बकायदा आर्डर निकालकर यह कार्रवाई करेंगे तथा जिसकी भी परीक्षा के तहत डयूटी लगाई गई है, चाहे व टीचर है या सेवादार है उसे आई कार्ड भी जारी करेंगे ताकि परीक्षा बेहतर समन्वय के साथ सफलतापूर्वक आयोजन करवाया जा सके।
उपायुक्त ने बैठक में यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा केन्द्र के अंदर मोबाईल ले जाने पर प्रतिबंध है। उन्होने यह भी कहा कि परीक्षा के दिन उडऩदस्ता व सम्बन्धित जो भी परीक्षा केन्द्र का जायजा लेता है वह विजिटर शीट पर अपने साईन करना सुनिश्चित करेगा। उन्होने कहा कि इस परीक्षा को पारदर्शी तरीके से जीरो टोलरैंस की नीति से करवाना है। हरियाणा स्टाफ सलैक्शन कमीशन द्वारा जो हिदायतें जारी की गई है उसकी पालना सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होने यह भी कहा कि परीक्षा के दिन सैंटर पर मोबाईल रखने की कोई व्यवस्था नहीं होगी, इसलिए परीक्षार्थी अपने मोबाईल व अन्य सामान बाहर ही रखे। परीक्षा के अंदर किसी भी तरह की ज्वैलरी, घडी, मोबाईल फोन, इलैक्ट्रोनिक डिवाईज या अन्य कोई उपकरण ले जाने पर पाबंदी रहेगी। सम्बन्धित फ्रीक्सिंग टीम व पुलिस विभाग द्वारा जिस कर्मचारी की डयूटी लगाई गई है वे इस कार्य को बेहतर तरीके से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी केन्द्र अधीक्षकों, डयूटी मैजिस्ट्रेट व सम्बन्धित टीम के साथ जो पुलिस के कर्मचारी या अधिकारी लगाए गये हैं वे परीक्षा केन्द्रों का जायजा लें, सभी व्यवस्थाओं को पहले से देख लें ताकि परीक्षा के दिन उन्हे किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
उपायुक्त ने बैठक में यह भी बताया कि परीक्षा के दिन सभी कोचिंग सैंटर व फोटोस्टेट की मशीने बंद रहेंगी। पुलिस विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि परीक्षा के दिन यातायात व्यवस्था बेहतर रहे, ट्रैफिक जाम न हो, इसको ध्यान में रखते हुए सभी प्रबंध करे। बिजली निगम परीक्षा के तहत जो केन्द्र बनाए गये है वहां पर बिजली सुचारू रूप से चले इसक व्यवस्था रखें। एंजैसी द्वारा जिन्हें जैमर व सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए अधिकृत किया गया है वे परीक्षा से पहले सभी परीक्षा केन्द्रों पर इस कार्य को बेहतर समन्वय के साथ करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने बैठक में सम्बन्धित सभी अधिकारियों को स्पष्ट किया कि यदि परीक्षा के तहत किसी कर्मचारी या अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो पहले उस पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। उन्होने एसडीएम व पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी कहा कि परीक्षा के तहत वे अपने क्षेत्रों में जो धर्मशालाएं, होटल या रैस्टोरैंट होते हैं उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक लें और उन्हें भी यह सुनिश्चित करने के लिए कहें कि परीक्षा के तहत यदि उनके यहां कोई ठहरता है उसकी पूरी गतिविधि पर नजर रखें।
उपायुक्त ने यह भी बताया कि इस परीक्षा के तहत अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता को नोडल अधिकारी लगाया गया है तथा कंट्र्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 0171-2530100 व 2552200 है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, एसडीएम सी जया शारधा, नगराधीश विश्वजीत सिंह, आरटीए सुशील कुमार, जीएम रोड़वेज अश्वनी कुमार डोगरा, एएसपी दीपक कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, हरियाणा स्टाफ सलैक्शन कमीशन से रीना जैन के साथ-साथ केन्द्र अधीक्षक, डयूटी मैजिस्ट्रेट, सम्बन्धित थानों के एसएचओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।