कुरुक्षेत्र 17 अक्टूबर। फिजिक कमेटी हरियाणा (एनपीसीएच) की ओर से कुरुक्षेत्र की पंजाबी धर्मशाला में मिस्टर हरियाणा व मिस्टर कुरुक्षेत्र बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता करवाई गई। इस में प्रदेश भर से 150 से अधिक बॉडी बिल्डर्स ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में मुख्यातिथि पूर्व मंत्री अशोक अरोडा रहे तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर निवर्तमान पार्षद अमित गर्ग शैंकी, कृष्ण कुमार गुप्ता एडवोकेट मौजूद रहे। एनपीसी हरियाणा के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने बताया कि मिस्टर हरियाणा का खिताब जतिन मलिक ने जीता वहीं मिस्टर कुरुक्षेत्र का खिताब रवि कुमार ने अपने नाम किया। मिस्टर कुरुक्षेत्र में 55 किलो भार वर्ग में जगबीर ने पहला, अर्जुन ने दूसरा और सोहेल ने तीसरा स्थान पाया। 60 किलो भार वर्ग में आरिफ पहले, नवीन दूसरे और राहुल तीसरे स्थान पर रहे। 65 किलो भार वर्ग में सुरेश पहले, अंकित दूसरे और चीनू तीसरे स्थान पर रहे। 70 किलो भार वर्ग में सूरज पहले, राहुल दूसरे, नवीन तीसरे स्थान पर रहे। 80 किलो भार वर्ग में अमित ने पहला, समीर दूसरे और मयंश तीसरे और 90 किलो भार वर्ग में रवि पहले, सुशील दूसरे और अमीर तीसरे स्थान पर रहे। नरेन्द्र चौहान ने बताया कि मिस्टर हरियाणा में 55 किलो भार वर्ग में अर्जुन ने पहला, अमित ने दूसरा और आकाश तीसरे स्थान पर रहा। 60 किलो भार वर्ग में कर्मवीर पहले और अरुण दूसरे स्थान पर रहा। 65 किलो भार वर्ग में सुरेश पहले और शुभम दूसरे स्थान पर रहा। 70 किलो भार वर्ग में वासिफ सिद्दकी ने पहला, सूरज ने दूसरा स्थान पाया जबकि अजय लाठर तीसरे स्थान पर रहा। 80 किलो भार वर्ग में सुशील पहले, अमित दूसरे और रोबिन तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर एनसीपी हरियाणा के चेयरमैन महाबीर मढान, कुरुक्षेत्र बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा निन्दी भी मौजूद रहे। इस दौरान वूमन बिकनी प्रतियोगिता भी हुई जिसमें अनुराधा पहले स्थान पर रही जबकि शिप्रा ने दूसरा स्थान पाया। एनपीसी हरियाणा स्ट्रांग मैन की प्रतियोगिता में लाइट वेट में सपना, हैवी वेट में डिम्पल विजेता रही वहीं लडकों के लाइट वेट में राजबीर, हैवी वेट में विशाल शर्मा विजेता रहे। सुपर हैवी वेट में शुभम विजेता रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका इन्टरनैशनल फैडरेशन आफ बाडी बिल्डिंग (आईएफबीबी) के जज डा. सोम, तरुण भाटिया, रिफी आनन्द, अनिरुद्ध व अनु पांचाल रही।