नशे में फंसे हुए युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करना है मुख्य उद्देश्य : विजय तनेजा
लाडवा 17 अक्टूबर (विजय कौशिक) गत दिवस लाडवा के निजी होटल में यूथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यूथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किए गए खेल, सामाजिक तथा धार्मिक कार्यों का चिंतन तथा विश्लेषण करना था। इसके साथ ही इस बैठक में नई कार्यकारिणी का भी पुनर्गठन किया गया। इस बैठक में यूथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन का मार्गदर्शन करने वाले ऊर्जावान सदस्य जोगध्यान का नाम चेयरमैन पद के लिए सर्व सम्मति से चयन किया गया। प्रधान पद के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले विजय भूषण का नाम मनोनीत किया गया। अकादमी के कोच चमन लाल का नाम महासचिव पद के लिए सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रधान विजय भूषण तनेजा ने कहा कि हमने संगठन की शुरुआत युवाओं में खेल को विकसित करने के लिए की थी और 7 साल के निरंतर एवं अथक प्रयास के बाद संगठन निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भविष्य में हमारा यह उद्देश्य है कि नशे की लत में फंसे हुए युवाओं को खेल की ओर आकर्षित करना है। संगठन के चेयरमैन जोगध्यान ने सम्मानित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य खेल के साथ-साथ समाज में सामाजिक और धार्मिक विचारों का प्रचार प्रसार करना भी है। हम निरंतर खेल के साथ-साथ समाज में अच्छे संस्कारों का प्रचार करने के लिए कृत संकल्प हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पांच छह सदस्यों की एक छोटी सी टीम ने इस संगठन की शुरुआत की थी। आज इस यूथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सदस्यों की संख्या 45 पहुंच गई है। इसके सभी सम्मानित सदस्यों को मैं हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। इस बैठक में रोजी सिंगल को वाइस चेयरमैन, सतीश धनोरा, सरपंच बपदी राजेंद्र, रमन कुमार, अमरीक सिंह को उप प्रधान, सन्नी , अभय शर्मा, मास्टर किरण कुमार, राजवीर मलिक को सचिव, डॉ अमित बंगा को कैशियर, मुकेश शर्मा को प्रेस प्रवक्ता, अनमोल लोहट, सुशील कुमार, राजेश मलिक, सचिन सेन को सह सचिव, रोमी गर्ग को प्रचार सचिव, सुशील कुमार शील्ला प्रेस फोटोग्राफर, विक्रम पंजेटा को प्रचार सचिव पद के लिए सर्वसम्मति से चुना गया। इसके पश्चात संगठन के कोच और महासचिव श्री चमन लाल ने आमंत्रित सभी सदस्यों का धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया और उन्होंने सभी मनोनीत सदस्यों से संगठन में सहयोग और पूर्ण भागीदारी रखने की अपील की। इस अवसर पर गौरव बपदा, सुखबीर बपदी, चौधरी जितेंद्र, कुलविंदर चहल, विक्रम डूडा, विक्रम मुरादनगर, सुरेंद्र, कीरत सैनी, दीपक गोयल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।