साहिबजादों के शहीदी दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाने पर कवलजीत सिंह अजराना ने जताया आभार
कुरुक्षेत्र, १४ अकतूबर
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी द्वारा देश के गृहमंत्री अमित शाह को सम्मानित किया गया। सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा को भाजपा का राष्ट्रीय सचिव बनाने पर एचएसजीएमसी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने गृहमंत्री को सिरोपा व स्मृति चिह्न भेंट कर उनका सम्मान किया। यह सम्मान दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया गया। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए हरियाणा कमेटी के प्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने बताया कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के विशेष आमंत्रण पर हरियाणा कमेटी का प्रतिनिधिमंडल संत महापुरुषों के साथ मिल कर कार्यक्रम में पहुंचा था। इस दौरान जहां देश के गृहमंत्री को कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया, वहीं उन्हें हरियाणा कमेटी द्वारा पिछले एक महीने में किए गए सभी कार्यों से भी अवगत कराया गया। इसके साथ ही गृहमंत्री से सिख कौम के लिए ओर भी हितकारी योजनाएं चलाने की अपील भी गई। जत्थेदार असंध ने बताया कि इस दौरान उनके साथ सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा, एचएसजीएमसी के कार्यकारिणी समिति मैंबर बाबा बलजीत सिंह दादूवाल, बाबा जोगा सिंह कार सेवा वाले, बाबा सुखा सिंह जी, बाबा सुरिंदर सिंह, स्पौकसमैन कवलजीत सिंह अजराना मौजूद रहे। कार्यक्रम से कुरुक्षेत्र वापिस पहुंचे हरियाणा कमेटी के स्पोकस मैन कवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के साहिबजादों के शहीदी पर बाल दिवस मनाने के लिए हरियाणा कमेटी ने गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया। अजराना ने कहा कि सरबंसदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज ने देश व धर्म के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। इससे बड़ी कुर्बानी की मिसाल कहीं भी नहीं मिलती। अगर देश के लिए शहीदी देने की बात है, तो प्रतिदिन सिख शहीदी देते हैं। सीमा रेखा पर भी सिख रैजीमैंट ही सबसे आगे होती है। सिख कौम शुरु से ही देश को समर्पित रही है।