बकाली गांव में सुबह पांच बजे दो घरों के गेट पर हुई अंधाधुंध फायरिंग, बाल बाल बची महिला की जान।
दोनों जगह से गोलियों के 12 से 13 खाली राउंड तथा चार जिंदा कारतूस बरामद।
पुलिस का नहीं कोई खोफ ।
लाडवा 14 अक्टूबर (विजय कौशिक ) : लाडवा में गोलियां चलना आम बात हो गई है। बदमाश बाइक पर सवार होकर गोलियां चला कर फरार हो जाते हैं जिससे लोगों की जान को खतरा बना हुआ है और उनमें दहशत का माहौल है। लाडवा क्षेत्र में पिछले एक महीने से पांचवीं बार गोली चलने से लोग डरे हुए सहमे हुए दिखाई दे रहे हैं। बकाली गांव में भी शनिवार सुबह पांच बजे दो अज्ञात बाइक सवार युवक दो घरों के गेट पर ताबड़तोड़ गोलियां चला कर और धमकी देकर फरार हो जाते हैं। बदमाशों द्वारा चलाई गई एक गोली लोहे के गेट को पार करते हुए अंदर बरामदे में पहुंच गई। गनीमत रहा कि सुबह का वक्त होने के कारण गोली किसी को नही लगी और बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और दो अज्ञात हमलावरो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शाहाबाद डीएसपी रणधीर सिंह सीआईए वन, सीआईए टू, फॉरेंसिक टीम तथा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मौके पर 12 से 13 राउंड गोलियां चलाई गई है और चार जिंदा राउंड भी पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं पुलिस को दी अपनी शिकायत में समय सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी बकाली ने बताया कि वह सुबह पशुओं को चारा डालने के लिए उठा हुआ था इस समय करीब पांच बजे अचानक गोलियां चलने की आवाज गेट पर सुनाई दी। जब उसने गेट की तरफ जाकर देखा तो मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात लड़के सवार थे और गेट की तरफ गोलियां चला रहे थे जिससे एक गोली गेट को पार करते हुए अंदर आंगन में जा गिरी। वहीं आंगन में उनकी माता भी सोई हुई थी। जब उसने आवाज देकर बाइक सवार युवक को आवाज लगाई तो उनमें से एक युवक ने कहा कि वह मन्नी सरदार है। उसके बाद दोनों युवक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर उसका छोटा भाई सतनाम सिंह भी बाहर आ गया और पुलिस को फोन किया। वही थोड़ी देर में पता चला कि गांव के गुरुद्वारे के पास ही सुखदेव सिंह पुत्र महेंद्र सिंह के घर पर भी बाइक सवार युवको ने गोलियां चलाकर हमला कर दिया। आरोपी युवकों ने यहां पर भी 5 से 6 राउंड फायर किए और फरार हो गए।
परिजनों ने समझा पटाखे बज रहे हैं :
सुखदेव सिंह निवासी बकाली ने बताया कि सुबह पांच बजे जब गोलियों की आवाज सुनाई दी तो वह तथा उसके परिजन जाग गए। लेकिन उन्होंने समझा कि गांव से जो बच्चे विदेश पहुंचते हैं। विदेश पहुंचने पर उनके परिजन गांव में पटाखे बजाते हैं लेकिन जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोलियां बरसा रहे थे।
परिजनों ने समझा पटाखे बज रहे हैं :
सुखदेव सिंह निवासी बकाली ने बताया कि सुबह पांच बजे जब गोलियों की आवाज सुनाई दी तो वह तथा उसके परिजन जाग गए। लेकिन उन्होंने समझा कि गांव से जो बच्चे विदेश पहुंचते हैं। विदेश पहुंचने पर उनके परिजन गांव में पटाखे बजाते हैं लेकिन जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोलियां बरसा रहे थे।
आरोपियों को किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा :
जब डीएसपी शाहाबाद रणधीर सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि लोगों को सुरक्षा देना पुलिस का काम है। किसी भी व्यक्ति को कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। पुलिस की कई टीमें इसी काम में लगी हुई है। आरोपियों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा। वहीं थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि 7 अक्टूबर को हिनोरी चौक पर हुई गोलीकांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो आरोपियों की तलाश जारी है।