कमी सरकार में नहीं प्रतिनिधि में होती है, वह जनता की आवाज कैसे उठाता है
लाडवा, 11 अक्तूबर: लाडवा हल्के के नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा हल्के की जनता को ऐसे व्यक्ति को चुनकर इस बार विधानसभा में भेजना चाहिए जो लाडवा हल्के की जनता की आवाज उठा सकें और लोगों को जो समस्याएं आती है उनका समाधान करवा सकें।
बुुधवार को लाडवा की संगम मार्केट में दुकानदारों से नेता संदीप गर्ग से मुलाकात की व गर्ग द्वारा किये जा रहे जनहित व समाज हित के कार्यो को लेकर अपना समर्थन दिया। नेता संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा हल्के की जनता की आवाज उठाने के लिए ऐसे व्यक्ति को विधानसभा में भेजना चाहिए जो हल्के की जनता की आवाज को उठा सकें। उन्होंने कहा कि सरकार में कोई कमी नहीं होती, कमी इंसान में होती है। जो अपने स्वार्थ के लिए विधायक तो बन जाता है। परंतु फिर उसके बाद विधानसभा की जनता को भूल जाता है। उन्होंने कहा कि अभी से पहले लाडवा हल्के की जनता ने वोट देकर जितने भी विधायक बनाए हैं, वह केवल विधायक ही बने हैं। उन्होंने हल्के के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 के विधानसभा चुनाव में लाडवा विधानसभा से ऐसे प्रतिनिधि को चुनकर विधानसभा में भेजने का काम करें। जो हल्के की जनता के लिए काम कर सके और हल्के को जिले में ही नहीं बल्कि हरियाणा प्रदेश के मानचित्र पर अलग विधानसभा बनाकर दिखा सकें। वहीं दुकानदारों ने समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा किये जा रहे जनहित व समाज हित के कार्यो को लेकर अपना समर्थन दिया और आगामी विधानसभा चुनावों में साथ देने का वायदा किया। मौके पर हरीश अरोड़ा, भगवान दास, संगम, हैप्पी अरोड़ा, सतीश, अनुज गर्ग, मंदीप सिंह, संजय रहेजा, देवेन्द्र, तारा, परदीप, बिट्टा, राजेश, रोमिल चोपड़ा, नरेन्द्र अरोड़ा, रमना आनंद, संजय कुमार आदि मौजूद थे।