लगभग एक महीना पहले भी इसी ठेके पर बदमाशों ने किया था हवाई फायर
लाडवा 8 अक्टूबर (विजय कौशिक) : लाडवा में पिछले एक महीने में तीन बार गोलियां चलने से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। इतना ही नहीं बदमाश सरेआम गोलियां चलाते हैं और गोलियां चला कर गायब भी हो जाते हैं और पुलिस हाथ पर हाथ दरे रख अगली वारदात का इंतजार करती है। शनिवार देर रात हिनोरी चौक स्थित शराब के ठेके पर एक बार फिर दो युवक बाइक पर सवार होकर आते हैं और ठेके पर सरेआम गोलियां चलाकर फरार हो जाते हैं। इस बार बदमाशों का टारगेट हवाई फायर कर डराना नहीं बल्कि ठेके पर सीधा वारदात को अंजाम देना था। विदित रहे की गत माह भी तीन बाइक सवार बदमाशों ने हिनोरी चौक स्थित इसी ठेके पर हवाई फायर कर दहशत फैलाने का काम किया था लेकिन इस बार बदमाशों ने हवाई फायर ना कर सीधे ठेके पर गोलियां चलाई जिससे दो गोलियां ठेके की लोहे की बोनट में तथा एक गोली शराब की बोतल पर लगी है। गनीमत यह रहा कि गोली ठेके पर काम करने वाले किसी व्यक्ति को नहीं लगी वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। ठेका मलिक सन्नी महंत ने बताया कि लगभग 25 दिन पहले भी उनके ठेके पर हमला हुआ था और उन्होंने पुलिस में लिखित में शिकायत दी थी लेकिन लगभग एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई । जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे है। बदमाशों ने दोबारा एक बार ठेके पर फिर सीधा हमला कर पुलिस प्रशासन को भी चेतावनी देने का काम किया है। शनिवार रात लगभग 9 बजे दो युवक बाइक पर सवार होकर आते हैं और एक मिनट के अंदर ही तीन से चार गोली राउंड फायर कर फरार हो जाते हैं। इतना ही नहीं गत रविवार को भी बदमाशो ने एक नाई की दुकान पर हमला कर दुकान मालिक को बुरी तरह घायल कर दिया था जो पीजीआई चंडीगढ़ में आज भी जीवन और मौत की जंग लड़ रहा है। लाडवा पुलिस पिछली दो वारदातों को अभी सुलझा भी नहीं पाई थी कि शनिवार देर रात हमलावरों ने पुलिस के सेवा, सुरक्षा और सहयोग की पोल खोल कर रख दी। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि जैसे उन्हें घटना की सूचना मिली तुरंत डायल 112 और लाडवा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई।