पिहोवा 8 अक्तूबर नगर के प्रतिष्ठित युवा समाजसेवी दीपक गर्ग ने ट्रेड मिल दौड़ में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से आगे बढ़ते हुए एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करवाकर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह उदगार नगर के चेयरमैन आशीष चक्रपाणि ने नगरपालिका स्थित अपने कार्यालय में वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेंद्र पप्पू सहित समस्त पार्षदों की उपस्थिति में एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स विजेता दीपक गर्ग के सम्मान समारोह में बोलते हुए कहे। उन्होंने दीपक गर्ग को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने की शुभकामनाएं दी।
वाईस चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेंद्र पप्पु ने कहा कि दीपक गर्ग के ट्रेडमिल पर लगभग एक घंटा चालीस मिनट बिना रुके लगातार दौडकर 15 किलोमीटर की दूरी तय करने के रिकॉर्ड को पूरे एशिया में कोई तोड़ नहीं पाया। एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दीपक गर्ग का नाम शामिल होने से पूरे देश का मान बढ़ा है वहीं पूरे पिहोवा शहर के लोगों में खुशी का माहौल है। वे दीपक गर्ग को इससे ओर आगे बढ़ते हुए गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर युधिष्ठिर बहल, रोशन लाल गर्ग, शिव शर्मा, सचिन गर्ग, पार्षद राजेश गोयल, पार्षद प्रतिनिधि दलजीत सिंह, रौकी शर्मा, जसविंदर सिंह, सर्वजीत सिंह, पार्षद गगन टांक, विकास चोपड़ा, नगर पालिका के एमई प्रीतपाल सिंह, वीरेंद्र शर्मा, अभिषेक पूर्णिमा सहित समस्त पार्षद व नपा के स्टाफ सदस्य मौजूद थे।