खेलो निसा-2023 के तहत हुए एथलेटिक्स के मुकाबले
सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल में हुए मुकाबले
अंबाला। खेलो निसा-2023 प्रतियोगिता के दूसरे चरण में सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल में एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई। इसमें गर्ल्स 100 मीटर में अंडर-14 रेस में फरुखा खालसा की कीर्ति ने गोल्ड मेडल जीत लिया। वहीं अंडर-18 100 मीटर गर्ल्स रेस का गोल्ड शेमफोर्ड स्कूल की अशंलिका ने जीता।
अंडर-18 गर्ल्स प्रतियोगिता का रिजल्ट
एथलेटिक्स में अंडर-18 गर्ल्स 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान शेमफोर्ड स्कूल की अशंलिका को मिला। दूसरा स्थान एलएमजेपीएस की मानवी को तीसरा स्थान मिकी मॉडल की जिया को हासिल हुआ।
इसी आयु वर्ग में 200 मीटर में एलएमजेपीएस की जसलीन कौर को गोल्ड, मिकी मॉडल स्कूल की नताशा को सिल्वर और फारुखा खालसा स्कूल की मुस्कान को ब्रॉन्ज मेडल मिला।
अंडर-18 गर्ल्स 400 मीटर रेस में स्वर्ण एलएमजेपी की रिशिका को, रजत मिकी मॉडल की कनिका को और कांस्य पदक एसवीएन स्कूल की कोमल को मिला।
अंडर-18 गर्ल्स 400 मीटर रिले रेस मे गोल्ड मिकी मॉडल स्कूल की नताशा, जिया, कनिका और प्रिंसी की टीम को मिला। सिल्वर पदक एलएमजेपीएस की मानवी, अर्शिता, रिशिका और जसलीन कौर की टीम को मिला। ब्रॉन्ज मैडल एंजल पब्लिक स्कूल की रिति, मानवी, नवनीत, साइना को हासिल हुआ।
अंडर-18 लांग जंप में मिकी मॉडल की प्रिंसी पहले स्थान पर, फारुख खलसा स्कूल की अंजली दूसरे स्थान पर, एसएस लिटिल स्कूल की गरिमा तीसरे स्थान पर रही।
अंडर-18 गर्ल्स शार्ट पुट में मिकी मॉडल की कोमल प्रथम, ओपीएस की सवि दूसरे स्थान पर और एलएमजेपीएस की अर्शिता तीसरे स्थान पर रही।
अंडर-14 गर्ल्स 100 मीटर रेस में फारुखा खालसा स्कूल की कीर्ति को गोल्ड, ओपीएस की मेहर को सिल्वर और शेमफोर्ड स्कूल की शर्गुन को ब्रॉन्ज मेडल मिला।
अंडर-14 गर्ल्स 200 मीटर रेस सिग्नस स्कूल की आंचल को स्वर्ण, स्कालर्स स्कूल की महक प्रीत को रजत और शेमफोर्ड स्कूल की निष्ठा को कांस्य पदक हासिल हुआ।
अंडर-14 गर्ल्स 400 मीटर रेस में मिकी मॉडल की राम्या को गोल्ड, स्कालर्स की त्रिशा को सिल्वर, तेजस स्कूल की नैंसी सैनी को बॉन्ज मेडल मिला।
अंडर-14 गर्ल्स 400 मीटर रिले रेस में प्रथम स्थान फरुखा खालसा की कीर्ति, शार्या कनिष्का की टीम पहले स्थान पर आई। वहीं लांग जंप में एसवीएन स्कूल की तनिषा पहले स्थान पर रही। शार्ट पुट प्रतियोगिता में ओपीएस की माधवी पहले स्थान पर रही।
बॉयस अंडर-14 वर्ग के रिजल्ट
लड़कों के अंडर-14 वर्ग में 100 मीटर रेस के विजेता एंजल पब्लिक स्कूल के उदित रहे। वहीं 200 मीटर रेस में एसएस लिटिल एंजल स्कूल के साहिल विजेता रहे। 400 मीटर रेस के विजेता फरुखा खालसा स्कूल के रॉबिन रहे। 400 मीटर रिले रेस के विजेता फरुखा खालसा स्कूल के आर्यन, मोहित, हरजिंदर और रोबिन की टीम रही। लांग जम्प के विजेता एसवीएन स्कूल के मंजितेश रहे। शाटपुट के विजेता स्कालर्स स्कूल के जश्नप्रीत रहे।
बॉयज अंडर-18 वर्ग के रिजल्ट
अंडर-18 वर्ग में 100 मीटर रेस के विजेता शेमफोर्ड स्कूल के समर रहे। 200 मीटर रेस के विजेता एंजल पब्लिक स्कूल के दीपांशु रहे। 400 मीटर रेस के विजेता एंजल पब्लिक स्कूल के जोधवीर सिंह रहे। 400 मीटर रिले रेस के विजेता एंजल पब्लिक स्कूल के दीपांशु, जोधवीर, यशमीत, लविश की टीम रही। लांग जंप के विजेता सूर्या स्कूल के निखिल रहे। शाट पुट के विजेता एंजल पब्लिक स्कूल के लगन सिंह रहे।
खेलो निसा-2023 एथलेटिक्स प्रतियोगिता शनिवार को समाप्त हो गई। इस दौरान आयोजकों की कोर टीम से आशुतोष गौड़, इंदरदीप मेहता समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।