एसवाईएल के निर्माण में सबसे बड़ा रोड़ा है पंजाब की आप सरकार
कुरूक्षेत्र। जननायक जनता पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष एवं शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डॉ. जसविंदर खैहरा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार सतलुज यमुना लिंक के निर्माण में सबसे बड़ा रोड़ा बनी हुई है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी पंजाब सरकार को खरी खोटी सुनाई है। ऐसे में पंजाब की आप सरकार को चाहिए कि उनके मंत्री हरियाणा में प्रचार करने की बजाय हरियाणा के लोगों को एसवाईएल का पानी मुहैया करवाए। वह शनिवार को अपने निवास स्थान पर बातचीत कर रहे थे।
जसविंदर खैहरा ने आम आदमी पार्टी सरकार को घेरते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पंजाब सरकार हरियाणा को पानी नहीं देना चाहती। ऐसे में हरियाणा में अपनी राजनीति चमकाने की बजाय आम आदमी पार्टी को पहले एसवाईएल का पानी हरियाणा को दिलवाना चाहिए। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी जुमलेबाजों की पार्टी है और कोई ना कोई नया ड्रामा करने के यह लोग एक्सपर्ट हैं। ऐसे में हरियाणा प्रदेश की जनता ऐसे जुमलेबाजों से पहले ही सावधान है। अब जिस प्रकार से पंजाब सरकार के मंत्रियों की ड्यूटी हरियाणा में विभिन्न लोकसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए लगाई गई है। इन सभी मंत्रियों से हरियाणा की जनता यही सवाल करेगी की एसवाईएल का पानी कब तक हरियाणा को दे रहे हैं। डॉ. खैहरा ने कहा की हरियाणा की जनता आम आदमी पार्टी को कतई एक्सेप्ट नही कर सकती।
जजपा नेता ने कहा कि हरियाणा में जननायक जनता पार्टी की लहर चली हुई है। यहां प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लगातार हरियाणा को आगे ले जाने में लगे हुए हैं। हर वर्ग के लिए कार्य किया जा रहा है। युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जा रहे हैं। ऐसे में हरियाणा के अंदर आप व अन्य किसी पार्टी का कोई आधार नहीं है।