हरियाणा के सिरसा जिले के गांव दड़बा कलां की महिला सरपंच चुनाव जीतते ही एक नए विवाद में फंस गई है। चुनाव की जीत के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कि वह नाचते हुए पिस्टल से 7 राउंड फायर करती आ रही है। वीडियो में गाना बज रहा है कि मितरां नू शौक हथियारा दा। इस वीडियो के वायरल होने पर तूल पकड़ा तो सिरसा एसपी अर्पित जैन ने इसकी इंक्वायरी करने के आदेश जारी कर दिए।हालांकि संतोष बैनीवाल ने इस वीडियो को पुराना बताया है और हथियार थाने में जमा होने की बात कही।
पूर्व विधायक के भाई की पत्नी है संतोष बैनीवाल
संतोष बैनीवाल दड़बाकलां के पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल के भाई कालू ठेकेदार की पत्नी है। यह गांव अति संवेदनशील है। संतोष बैनीवाल ने भाजपा के टिकट पर दो बार और कांग्रेस की टिकट पर ऐलनाबाद उप चुनाव लड़ चुके पवन बैनीवाल के भाई की पत्नी श्रुति बैनीवाल को चुनाव में हराया है। भरत सिंह बैनीवाल और पूर्व राज्यसभा सांसद विद्या बैनीवाल के परिवारों के बीच सालों पुरानी दुश्मनी है। दोनों परिवारों के सदस्य सरपंची से लेकर विधानसभा चुनावों में एक दूसरे के विरोध में चुनाव लड़ते आ रहे हैं।