फसल अवशेषों में आग लगाने वाले लोगों के नाम भी चस्पाएं जाएंगे पंचायत घर के नोटिस बोर्ड पर, अधिकारियों को फील्ड में रहकर निगरानी रखने के दिए निर्देश, किसानों को किया जाए फसल अवशेषों में आग लगाने पर होने वाली हानियों के बारे में जागरूक
कुरुक्षेत्र 5 अक्टूबर हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेन्द्र राव ने कहा कि जो भी किसान व नागरिक पिछले साल और इस वर्ष भी फसल अवशेषों में आग लगाते हुए पकडा जाए तो उसके खिलाफ नियमानुसार एफआईआर दर्ज की जाए। इतना ही नहीं फसल अवशेषों में आग लगाने वाले किसानों के नाम पंचायत घर के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा किया जाए।
चेयरमैन पी राघवेन्द्र राव वीरवार को देर सायं लघु सचिवालय के सभागार में फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर किए जा रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे थे। इससे पहले चेयरमैन पी राघवेन्द्र राव ने पिछले सीजन और इस सीजन में फसल अवशेषों में आग लगने की रिपोर्ट पर समीक्षा की और सभी अधिकारियों के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए तथा अपने-अपने खंडों व उपमंडलों में फ्लैग मार्च निकालने के आदेश दिए है। चेयरमैन ने सभी अधिकारियों से फसल अवशेषों में आग लगाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के विषय पर सुझाव आमंत्रित किए और कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में फसल अवशेषों में आग लगाने की घटनाओं पर पूर्णतया अंकुश लगाया जाए। इसके लिए सभी अधिकारी फील्ड में उतरेंगे और गांव-गांव जाकर किसानों को फसल अवशेषों में आग लगाने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देंगे और फसल अवशेषों का प्रबंधन करने के बारे में सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में जागरूक करेेंगे। इस दौरान किसानों को जागरूक किया जाए कि फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए अधिक से अधिक मशनीरी का का प्रयोग किया जाए ताकि मशनीरी का प्रयोग करने से किसानों को सरकार की योजना से आर्थिक लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी इस बात का आकलन करेंगे कि जिन किसानों ने पिछले सीजन में फसल अवशेषों में आग लगाई थी और प्रशासन द्वारा किसान पर जुर्माना भी किया गया था। इस सीजन में भी अगर उस किसान में फसल अवशेषों में आग लगाई है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि फसल अवशेषों में आग लगाने वाले किसानों के नाम पंचायत घर के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा किए जाए। सभी अधिकारी गांव के सरपंचों, पंचों से मिलकर किसानों के साथ मीटिंग करेंगे और फसल अवशेषों में आग ना लगाने के प्रति अपील करेंगे। इस जिले में फसल अवशेषों में आग लगाने की घटनाओं पर पूर्णतया अंकुश लगाया जाए। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने आश्वासन दिया कि सभी अधिकारी फील्ड में रहकर जागरूक करेंगे और फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए अधिक से अधिक मशनीरी का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम सोनू राम, एसडीएम सुरेन्द्र पाल, एसडीएम नसीब कुमार, एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, डीएसपी प्रदीप कुमार, डीडीपीओ प्रताप सिंह,डीडीए डा. सुरेन्द्र मलिक, एसडीओ डा. जितेन्द्र मेहता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।