उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला की ओर से महानिदेशक कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के माध्यम से गुरु शिष्य परंपरा प्रशिक्षण योजना 2023-24 के तहत लुप्त होती विभिन्न विद्याओं जैसे शास्त्रीय एवं लोक संगीत, मार्शल आर्ट, लोक थियेटर एवं दृश्य कला इत्यादि विधा के गुरुओं के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।
कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रवक्ता ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला को शास्त्रीय एवं लोक संगीत, मार्शल आर्ट, लोक थियेटर एवं दृश्य कला इत्यादि विधा में निपुण एवं पारंगत प्रशिक्षकों की प्रशिक्षण देने के लिए आवश्यकता है। आवेदन करने के लिए आयु 50 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए तथा संबंधित क्षेत्र में 20 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। उन्होंने बताया कि गुरु, संगीतकार व शिष्यों को क्रमश: 7500 रुपए, 3750 रुपए व 1500 रुपए प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति भी प्रदान जाएगी। विद्याओं में पारंगत प्रशिक्षक अपना आवेदन नाम, पता एवं दूरभाष नंबर सहित अन्य विवरण महानिदेशक कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा एससीओ नंबर-29 सेक्टर 7-सी मध्य मार्ग चंडीगढ़ भेज सकते हैं ताकि उनका विवरण उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला को भिजवाया जा सके।