राईस मिलर एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री संदीप सिंह ने की शिरकत, रणजीत सिंह सिद्धू को एसोसिएशन का प्रधान बनने पर दी बधाई
पिहोवा 4 अक्टूबर राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि व्यापारी किसान मजदूर सभी एक ही माला के मनके हैं। एक दूसरे के बिना तीनों में से किसी का वजूद सुरक्षित नहीं है। इसलिए आपस में ऐसे तालमेल बनाकर चलें कि तीनों ने से कोई भी अपने अधिकार से वंचित ना रहे। राज्य मंत्री संदीप सिंह राइस मिलर एसोसिएशन के प्रधान चुने गए रणजीत सिद्धू के अभिनंदन में बोल रहे थे। इससे पूर्व राज्य मंत्री ने गांव सरस्वती खेड़ा व दीवान कॉलोनी में हुए कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने गांव सरस्वती खेड़ा में गली निर्माण के लिए पांच लाख की ग्रांट देने की घोषणा की। साथ की कहा कि गांव की अधूरी पड़ी फिरनी को भी पक्का करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल डिजिटल प्रणाली के जरिए ऐसी व्यवस्था बनाने में लगे हुए हैं। जिससे कंप्यूटर के एक क्लिक पर प्रदेश के हर परिवार की वास्तविक स्थिति सामने नजर आए। ताकि उसकी मदद करके उसे आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जा सके। परिवार पहचान पत्र में त्रुटि वर्ष जिनकी आमदनी गलत होने के चलते उनकी सुविधा प्रभावित हुई हैं। ऐसे लोग अपना प्रार्थना पत्र एवं शिकायत निवारण के लिए उनके कार्यालय में दे सकते हैं। इस मौके पर उनके साथ अर्शदीप सिंह, गुरचरण सिंह चन्नी, रणजीत सिंह लबाना, मानसिंह भट्ट माजरा, मंडल प्रधान राकेश पुरोहित, महामंत्री गुलशन, लवप्रीत सिंह खैहरा, अमरजीत मांगना, सुशील बंसल, मंडी प्रधान नंद लाल सिंगला, सचिन गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *