राज्यमंत्री संदीप सिंह ने तलहेड़ी में आयोजित जोड़ मेला में की शिरकत, तीसरे गुरु अमरदास साहिब के पाव जोड़ा साहिब के किए दर्शन
पिहोवा 4 अक्टूबर गांव तलहेड़ी में जोड़ मेला आयोजित किया गया। इसमें हजारों की संख्या में संगत ने तीसरे सिख गुरु अमरदास साहिब के चरणों के पावन जोड़ा साहिब के दर्शन किए। रागी ढाडी जत्थों ने गुरबाणी व सिख इतिहास से संगत को रूबरू कराया। राज्य मंत्री संदीप सिंह ने पावन जोड़ा साहिब के दर्शन करते हुए कहा कि सिख कौम का इतिहास बहादुरी से भरा हुआ है। देश की आजादी से लेकर मानवता के प्रति होने वाले अत्याचारों के विरुद्ध इस कौम ने हमेशा आवाज उठाई है।
उन्होंने कहा कि गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चलते हुए सिख समाज ने हमेशा मानवता की सेवा के भाव से कार्य किया है। उन्होंने कहा कि गुरबाणी सभी को आपस में प्रेम से मिलजुल कर रहने का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि विदेशों में बैठी कुछ सांप्रदायिक ताकतें  देश को तोड़ने के लिए साजिश रच रही हैं और पूरी सिख कौम को बदनाम करने पर तुले हैं।लेकिन वे भूल गए हैं कि इस भूमि की आजादी के लिए सबसे ज्यादा बलिदान सिखों ने दिए हैं। बता दें कि पंजाब के जिला मानसा के गांव सैंयदेवाल से पवित्र जोड़ा साहिब यहां लाया जाता है, यह जोड़ा गुरु अमरदास साहिब ने मल्ल परिवार के वंशज भाई सज्जन सच जो गुरु साहिब के परम सेवक थे। उन्हें निशानी के तौर पर भेंट स्वरूप दिया था। मान्यता है कि जोड़े को माथे पर लगाने से पागल जानवर का काटा हुआ, दिमागी संतुलन व हजीरा सहित कई रोग ठीक होते हैं। इसी को देखते हुए प्रति वर्ष हजारों लोग जोड़ा साहिब के यहां आने का इंतजार करते हैं। बुधवार को वार्षिक मेला अखंड पाठ साहिब के भोग के साथ संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *