कुरुक्षेत्र, 04 अक्तूबर। शहीद ऊधम सिंह मेमोरियल हाल शाहाबाद में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा खंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डा. राजेश वर्मा सहायक कृषि अभियंता कुरुक्षेत्र ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने किसानों को विभाग द्वारा चलाई जा रही एक्स सीटू व इन सीटू स्कीम के बारे में जागरूक किया। इसके तहत जो भी किसान धान के फसल अवशेषों में आग न लगा कर उन्हें खेत के अंदर मिलता है या बिल्डर द्वारा गांठे बनवा कर खेत से बाहर निकालता है, तो उसे 1000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। साथ ही उन्होंने विभाग द्वारा मशीनों पर दी जा रही सब्सिडी और मशीनों के बारे में भी विस्तृत जानकारी किसानों को दी। इस मौके पर डॉ ओम प्रकाश खंड कृषि अधिकारी शाहाबाद भी मौजूद रहे। उन्होंने किसानों को बताया कि खंड शाहाबाद की मिट्टी में आॅर्गेनिक कार्बन की मात्रा बहुत ही कम है, जिसको बढ़ाने के लिए फसल अवशेषों को खेत के अंदर मिलाना बहुत ही कारगर उपाय है। इसलिए किसान ज्यादा से ज्यादा फसल अवशेषों को खेत के अंदर ही मिलाएं, ताकि भूमि को बंजर होने से बचाया जा सके। उन्होंने किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी जानकारी दी, जिसमें उन्होंने स्कीम से जुड़ी आ रही समस्याओं के बारे में किसानों से बातचीत की। इन समस्याओं से वे कैसे निजात पा सकते हैं, उसके बारे में उनका मार्गदर्शन भी किया।