कुरुक्षेत्र, 04 अक्तूबर। सेक्टर 5 स्थित भगवान परशुराम कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर चाकू चले। इसमे एक छात्र की चाकू लगने से मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान जींद के जरौली गांव के रहने वाले 23 वर्षीय छात्र शिवम भारद्वाज के तौर पर हुई है। शिवम भगवान परशुराम कॉलेज में बीए सेकेंड ईयर का छात्र था। वहीं दूसरी ओर शिवम भारद्वाज पर हमला करने वाले दूसरे गुट के छात्र मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी के अस्पताल में पहुंचा दिया है। पुलिस ने मृतक छात्र शिवम भारद्वाज के परिजनों को भी सूचना दे दी है। सूचना मिलने के बाद मृतक छात्र शिवम भारद्वाज के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार को शिवम अपने दोस्तों विष्णु, अनुज, मोहित, भूमित व कर्ण के साथ भगवान परशुराम कॉलेज की कैंटीन पर बैठे हुए थे। इसी दौरान जितेंद्र राणा, चेतन व उसके साथियों की शिवम भारद्वाज के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान दोनों गुटो में हाथापाई हो गई। हाथापाई के बीच दूसरे गुट के छात्र जितेंद्र राणा व चेतन ने शिवम भारद्वाज पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में शिवम भारद्वाज के शरीर पर चाकू के चार वार लगे। हमले में छात्र शिवम भारद्वाज गंभीर रूप से घायल हो गया। हमला करने के बाद दूसरे गुट के जितेंद्र राणा, चेतन व उसके साथी मौके से फरार हो गए। मौके पर मौजूद छात्रों ने इसकी सूचना कॉलेज के प्रिंसिपल को दी। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. शीशपाल ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। गंभीर रूप से घायल छात्र शिवम भारद्वाज को एंबुलेंस में डालकर एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को एलएनजेपी अस्पताल के मोरचरी में रखवा दिया है। वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। भगवान परशुराम कॉलेज के छात्र व छात्राएं इस वारदात के बाद से सहमे हुए हैं। पुलिस आरोपी छात्रों की तलाश में जुटी है।