देश की अखंडता के लिए संकल्पित है सिख, खालीस्तानी समर्थन नही
दोनों पक्षों में समझौता करवाने के लिए डीएसपी से भी हुई है बातचीत
कुरुक्षेत्र, ४ अकतूबर
तिरंगा देश की शान है और तिरंगे में लिपट कर सबसे अधिक सिख ही घर आए हैं, फिर भी कुछ शरारती तत्व सिखों को खालीस्तानी बताते हैं। सिख खालीस्तानी नहीं, देश प्रेमी है, सिखों को इसका प्रमाण पत्र देने की भी कोई जरुरत नहीं है। यह कहना हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के स्पोकस मैन कवलजीत सिंह अजराना का। गुरसिख युवा दीप सिंह के समर्थन में सिख संगत के प्रदर्शन उपरांत रोड समाज द्वारा धर्मनगरी में किए गए रोष प्रदर्शन में सिखों को खालीस्तानी बताने पर आज कवलजीत सिंह अजराना पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए अजराना ने कहा कि सिख कौम देश की अखंडता के लिए संकल्पित है। यही नहीं, भारत देश को आजाद करवाने में सिखों ने सबसे अधिक कुबार्नियां दी है। फिर भी कुछ लोग अपने स्वार्थ पूर्ति के लिए सिखों को खालीस्तानी बता रहे हैं। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोड समाज से भी उनका भाईचारा है, उनके काफी मित्र इस समाज से हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक शरारती तत्व निजी रंजिश के चलते स्वयं को किसान नेता कहने वाले राजेंद्र आर्य द्वारा रोड समाज के प्रदर्शन से पहले उनके पास फोन आया कि अजराना साहिब उनकी सेवापानी कर दो, तो वह यह सब रोक देगा। ऐसे आदमी अपने समाज के नेता कब से होने लगे, ये लोग को बात को बढ़ाने के लिए काम कर सकते हैं, सुलझाने के लिए नहीं। अजराना ने कहा कि इस आदमी ने अपने रोड समाज के लिए कोई कुर्बानी नहीं दी और देशभकत सिखों को खालीस्तानी बता रहा है। समाज को बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है। मुद्दा कुछ ओर है और उसे बनाया कुछ जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोड समाज के प्रदर्शन में होमगार्ड यूनियन के सदस्य थे, जबकि रोड समाज के कुछ ही लोग शामिल हुए थे। रोड समाज हमेशा सिखों के साथ रहा है।
गुरसिख दीप सिंह की दस्तार की बेअदबी की गई, इसलिए सिख समाज को दीप सिंह के साथ आना पड़ा। एक हिंदू भाई ने घटनास्थल पर वीडियो बनाई, जिसमें वह कह रहा है कि पुलिस वाले की गलती है। यही नहीं, पुलिस ने जो होमगार्ड पर केस दर्ज किया है, वह पूरी तरह से छानबीन करने के बाद ही किया है। यही नहीं, अजराना ने एक समाचार पत्र की कटिंग दिखाते हुए कहा कि सतपाल पर दुष्कर्म के बारे में मामला भी दर्ज है और समाज को ऐसे गलत लोगों का साथ नहीं देना चाहिए। अजराना ने कहा कि जब भी समाज को जरुरत पड़ी है, तब सिखों ने सर्मपण भावना से सेवा की है। चाहे वह कोनोना काल हो या फिर कोई भी कुदरती आफत जैसे बाढ़ आदि आना, हर समय सिख सहायता के लिए आगे आए हैं। एक सवाल के जवाब में अजराना ने कहा कि दोनों पक्षा में यदि समझौता होता है, तो इससे अच्छी बात कोई नहीं। पंचायती स्तर पर माफी मंगवा कर बात को खत्म कर दिया जा सकता है और वे इसे मामले में सबसे आगे हैं। उन्होंने इस बारे में डीएसपी साहिब से भी बातचीत की है। इस मौके पर नरेंद्र सिंह गिल, तजिंदर सिंह मक्कड, हरकीरत सिंह, सतपाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।