लाडवा 4 अक्टूबर (विजय कौशिक) : जिला नगर योजनाकार विभाग कुरुक्षेत्र द्वारा लाडवा में लाडवा इंद्री मार्ग पर बन रही अवैध कालोनी पर पीला पंजा चलाकर नष्ट कर दिया। जिससे लाडवा के कालोनाइजरों में हड़कंप मच गया। जिला नगर योजनाकार अधिकारी अशोक गर्ग ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आए दिन कोई न कोई व्यक्ति या व्यक्तियों का ग्रुप अवैध कॉलोनियों का निर्माण करता रहता है और सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन करता है। ऐसा ही एक मामला लाडवा इंद्री मार्ग पर सुरेंद्र मोहन, जय गोपाल आदि एक अवैध कालोनी का निर्माण कर रहे थे। जिस पर विभाग ने नियम अनुसार कई नोटिस भेजे परंतु उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिस पर पहले से निश्चित कार्यक्रम अनुसार विभाग ने अतिरिक्त नगर योजनाकार प्रवीण कुमार, जे ई विकास कुमार, ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं ब्लॉक कृषि अधिकारी अमित कुमार की अगुवाई में जेसीबी मशीन से लगभग दो एकड़ में बनी अवैध कॉलोनी की चारदीवारी, सीवरेज व्यवस्था, सड़कों को उखाड़ दिया। उन्होनें लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार की कॉलोनियों में प्लाट लेने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त कर ले ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि जब भी कोई प्लाट लें तो वह सरकार की मंजूरी प्राप्त कालोनी में ही लें। उन्होंने बताया कि इस मौके पर इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई थी। वहीं भूस्वामी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।